अलवर. कोरोना वायरस के इस संकट में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक लगातार लोगों का इलाज करने में लगे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और उसके अधिकारी लोगों को जागरूक करने के साथ ही मॉनिटरिंग करने में लगे हुए है.
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करते हुए मास्क पहनने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, उपयोग किए हुए कचरे पात्र में डालने और लोगों को संक्रमण से दूर रहने की सलाह दे रहा है. लेकिन, अलवर में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ रही है. इसके साथ ही कार्यालय में जगह-जगह उपयोग किए हुए मास्क पड़े हुए है, जिनसे लगातार संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. इसके अलावा कार्यालय में मुख्य गेट के पास खाली सैंपल के बैग रखे हुए है.
पढ़ें- अलवर: ICU में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए नर्सिंग कर्मियों की हो रही ट्रेनिंग
बता दें कि इन्हीं बैग में प्रतिदिन संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे जाते है. इतना ही नहीं, ये बैग जयपुर में आने वाले अन्य पॉजिटिव सैंपल के संपर्क में भी आते हैं. और तो और कई बार बैग भी बदल जाते है. ऐसे में इन बैगों को समय पर सैनिटाइज नहीं किया जाता है. बिना सैनिटाइज किए यहा बैग मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में रख दिए जाते हैं और अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह वह पढ़े हुए हैं.