अलवर. किसानों के ट्रैक्टर रैली को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है. राजस्थान के सभी जिलों से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ट्रैक्टर और किसानों के साथ शाहजहांपुर पहुंचे हैं. अलवर से प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ट्रैक्टर लेकर अलवर से रवाना हुए और रात तक बहरोड़ पर ततारपुर पहुंचे. 26 जनवरी को सुबह ततारपुर से शाहजहांपुर हरियाणा बॉर्डर के लिए रवाना होंगे. रास्ते में जगह-जगह श्रम मंत्री का स्वागत किया गया.
कांग्रेस बाहरी तौर पर किसानों के आंदोलन को समर्थन कर रही है. 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड की घोषणा की. दूसरी तरफ कांग्रेस ने किसानों के ट्रैक्टर रैली को अपना समर्थन दिया है. हरियाणा सीमा के आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर किसानों के साथ शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं. वहीं अलवर से प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली रूपबास स्थित जगन्नाथ मेला स्थल से बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों को लेकर शाहजहांपुर के लिए रवाना हुए.
यह भी पढ़ें- जंगल से खुशखबरी : बाघिन टी-118 ने दो शावकों को दिया जन्म...ट्रैप केमरे में कैद हुई फोटो
रात तक उनका काफिला बहरोड मार्ग स्थित ततारपुर पहुंचा. सभी लोगों के ततारपुर में रुकने की व्याख्या ने की व्यवस्था की गई. 26 जनवरी को सुबह श्रम मंत्री ट्रैक्टरों के साथ शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचेंगे. प्रशासन और पुलिस की तरफ से खासे इंतजाम किए गए हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए हैं. वहीं भारी पुलिस बल हरियाणा सीमा पर तैनात है. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि केन्द्र सरकार को तीनों नए कृषि कानून वापस लेने होंगे. सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए जबरदस्ती किसानों पर यह कानून थोप रही है. आज तक कोई भी किसान संगठन आगे नहीं आया, जो किसान इन कानूनों की तारीफ करता हो.
उन्होंने कहा कि सरकार के नए कानून से किसान खासे परेशान हैं. श्रम मंत्री ने कहां की केंद्र सरकार के कार्यकाल में लोग परेशान हैं. देश के हालात खराब हो रहे हैं. युवाओं के रोजगार छूट रहे हैं. अलवर जिले से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर अलवर पहुंचे. उसके बाद शाहजहांपुर के लिए रवाना हुए. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र और गांव से लगातार किसान ट्रैक्टर रैली में जुड़ रहे हैं.
कोटपूतली में किसान संगठनों का विरोध
केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन धरना लगातार जारी है. कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार लाखों की संख्या में किसान गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेगें. उक्त ट्रैक्टर किसान रैली में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी बढ़-चढकर भाग लेगें. उल्लेखनीय है कि प्रदेश से लगती हरियाणा सीमा के शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी धरना प्रदर्शन लगातार जारी है.
राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने विगत दिनों धरना स्थल का दौरा कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा भी लिया था. किसान भाईयों के समर्थन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा भी किसान ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है. उक्त रैली में मंगलवार को कोटपूतली समेत जयपुर देहात की समस्त विधानसभाओं से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान बंधु राज्यमंत्री यादव के नेतृत्व में भाग लेंगे.