अलवर. नगर परिषद में कई तरह की अनियमितता सामने आती है. नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है. आए दिन भ्रष्टाचार के नए मामले सामने आते हैं. शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है. हर तरफ कचरे के ढेर लगे हुए हैं तो नाले गंदगी से भरे हुए हैं. ऐसे में सफाई व्यवस्था पर लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी हालातों में कोई सुधार नहीं हुआ.
कुछ दिनों पहले नगर परिषद में कांग्रेस सभापति और कार्यकारी कमिश्नर के बीच विवाद हुआ. कमिश्नर ने सभापति पर मारपीट का आरोप लगाया. इसके अलावा पहले भी कई पार्षद और कर्मचारी सभापति पर धमकाने का आरोप लगा चुके हैं. ऐसे में लगातार अलवर नगर परिषद पूरे प्रदेश में बदनाम हो रही है. हाल ही में 1 घंटे की बारिश के दौरान बारिश के पानी में बहने से 2 बच्चों की मौत हो गई थी. इस पर प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि इस तरह की घटना फिर से ना हो. इसके प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा मृतक के परिजनों को पूरा न्याय मिलेगा. सरकार की तरफ से पीड़ित को सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी.
पढ़ेंः अलवर पहुंचे मंत्री टीकाराम जूली ने प्रदेश की 8 करोड़ जनता का दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि नगर परिषद में सभापति और कमिश्नर के बीच का विवाद समाप्त हो चुका है. अलवर नगर परिषद में नए कमिश्नर आ चुके हैं. उन्होंने चार्ज ग्रहण कर लिया है. ऐसे में कोरोना के चलते कुछ कामकाज प्रभावित हुआ था. लेकिन अब फिर से अलवर में विकास का पहिया दौड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से विकास कार्य करती रही है. टीकाराम जूली ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा अलवर में शुरू की गई योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम भी किया जाएगा.