कोटा. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र की जनवरी महीने में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे एक नाबालिग किशोर को पुलिस ने कोटा से निरुद्ध किया है. पुलिस उसे अलीगढ़ के लिए लेकर रवाना हो गई है. इससे पहले नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया. जहां से ट्रांजिट रिमांड 48 घंटे का दिया गया. इस अवधि में ही उस आरोपी नाबालिग को अलीगढ़ किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा. इसीलिए अलीगढ़ पुलिस उसे ले गई है.
मामले के अनुसार, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र आतिफ अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर 9 जनवरी को गुजर रहा था, तभी अलीगढ़ स्थित जाकिर नगर के नजदीक गोली मारकर 6 जनों ने उसकी हत्या कर दी थी. इस मामले में कुछ आरोपियों को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि कुछ आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. इनमें एक नाबालिग किशोर भी है, जिसकी उम्र 17 साल है. ऐसे में वह आरोपी कोटा में होने की अलीगढ़ पुलिस को सूचना मिली. ऐसे में अलीगढ़ की क्वार्सी पुलिस कोटा पहुंची. यहां पर उन्होंने भीमगंजमंडी थाना पुलिस से इस संबंध में मदद मांगी.
पढ़ें: अलवर रेप केस: कलंकित खाकी पर सख्त हुई सरकार... डिप्टी SP, SI, SHO और हेड कांस्टेबल पर गिरी गाज
भीमगंजमंडी थाना पुलिस की मदद से ही आरोपी नाबालिग को निरुद्ध कर लिया गया. वह अलीगढ़ से फरार होकर कोटा में अपने ताऊ के घर पर पहुंच गया था. यहां घटना के बाद से ही रह रहा था. जिस पर अलीगढ़ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अलीगढ़ ले गई है. वहीं, जिस व्यक्ति के यहां पर नाबालिग को निरूद्ध किया गया है. वह भी अलीगढ़ का ही रहने वाला है. वह अपने ससुराल कोटा के भीमगंजमंडी थाना इलाके के घर में रह रहा था, उसके खिलाफ भी मुकदमे है. भीमगंजमंडी थाना पुलिस ने उसे भी कुछ दिन पहले फायरिंग के मामले में ही गिरफ्तार किया था, हालांकि अभी वह घटना के बाद से ही फरार है.