ETV Bharat / city

बहनों के साथ अवैध संबंध होने पर चार दोस्तों ने की थी हत्या, गर्दन काट कर खेत में फेंका दोस्त का शव

सूर्य नगर में मन्नाका के पास 11 दिसंबर को खेत में मिले सिर कटा शव की मर्डर मिस्ट्री का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवक की प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की गई थी और चार दोस्तों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था.

police arrested four accused in alwar , murder case alwar
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार...
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 6:37 AM IST

अलवर. सूर्य नगर में मन्नाका के पास 11 दिसंबर को खेत में मिले सिर कटा शव की मर्डर मिस्ट्री का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवक की प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की गई थी. चार दोस्तों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सोमवार को मामले से पर्दा उठाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोस्त की दो बहनों से अवैध संबंध के चलते चार दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या की. इसके बाद जानवरों को काटने वाले चाकू से गर्दन काट दी. उसके बाद शव एक खेत में फेंक दिया.

युवक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई थी...

बता दें कि एनईबी थाना अंतर्गत मुल्तान नगर दिवाकरी में रहने वाले फिरोज खान पुत्र अख्तर हुसैन उम्र 22 साल का शव 11 दिसंबर को सूर्य नगर क्षेत्र में एक खेत में मिला था. पुलिस को सिर अलग व धड़ अलग पड़ा हुआ मिला. शव मिलने के बाद मृतक के भाई राहुल ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने खुलासा करते हुए हन्नी उर्फ रवि पुत्र बूटा सिंह उम्र 22 साल निवासी नई बस्ती, बलजीत उर्फ बलजीता निवासी बरौली गोविंदगढ़, सेंटी उर्फ जसविंदर निवासी मुल्तान नगर और गुरजीत उर्फ बिल्ला निवासी दिवाकरी को गिरफ्तार किया है.

चारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज...

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि हनी और रवि के ऊपर 9 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा बलजीत उर्फ बलजीत के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज है. गुरजीत उल्लाह के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. जबकि, सेंटी उर्फ जसविंदर के खिलाफ अलवर के विभिन्न थानों में 5 एफआईआर दर्ज हैं. फिरोज 5 दिसंबर से अपने घर से गायब था. परिजनों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट एनईबी थाने में दर्ज कराई थी.

पढ़ें: प्रतापगढ़: हत्या मामले में धरने पर बैठे आदिवासी समुदाय के साथ बनी सहमति...3 दिन से बंद धरियावाद-मूंगाणा मार्ग खुला

अवैध संबंध के चलते कर दी हत्या...

पुलिस ने बताया कि फिरोज के हन्नी की सगी बहन और सेंटी की चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध थे. इसके अलावा फिरोज शादीशुदा था. सभी पांचों लोग आपस में दोस्त थे और प्रतिदिन शाम को एक साथ मिलकर नशा करते थे. हन्नी व सेंटी को जब इस बारे में पता चला, तो उसने अपने दूसरे अन्य साथियों को इसके बारे में बताया. उसके बाद इन लोगों ने मिलकर हत्या की साजिश रची.

हत्या के बाद काट दी ​गर्दन...

फिरोज 5 तारीख से घर से गायब था. इन लोगों ने मिलकर पहले नशा किया. खाली खंडहर जगह पर धारदार हथियार से उसकी गर्दन धड़ से काटकर अलग कर दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में गर्दन काटने के लिए जो चाकू काम में लिया गया, वो जानवरों को काटने में काम में लिया जाता है. सभी लोग आपराधिक किस्म के युवा थे. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ व कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. उसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने इस घटना का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी फिरोज के सिर और धड़ को प्लास्टिक के बैग में भरकर लेकर गए और सूर्य नगर क्षेत्र में फेंक कर आ गए.

पढ़ें: धौलपुर में बदमाशों ने बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े मारी गोली...

चार थानों की टीम ने की जांच...

इस पूरे मामले में एनईबी, कोतवाली, अरावली विहार और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई व जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा साइक्लोन सेल पुलिस के कई अन्य टीमों द्वारा लगातार कॉल डिटेल व अन्य चीजों की जांच पड़ताल की गई. जिसके आधार पर पुलिस को हत्यारों का पता चल सका.

स्मैक का करते थे नशा...

पुलिस ने कहा कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि मृतक हत्यारे युवक एक साथ मिलकर स्मैक का नशा करते थे. इसमें खरीदने के लिए यह लोग घटनाओं को अंजाम देते थे व पैसे जुटाकर उसके बाद नशा करते थे.

अलवर. सूर्य नगर में मन्नाका के पास 11 दिसंबर को खेत में मिले सिर कटा शव की मर्डर मिस्ट्री का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवक की प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की गई थी. चार दोस्तों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सोमवार को मामले से पर्दा उठाते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोस्त की दो बहनों से अवैध संबंध के चलते चार दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या की. इसके बाद जानवरों को काटने वाले चाकू से गर्दन काट दी. उसके बाद शव एक खेत में फेंक दिया.

युवक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई थी...

बता दें कि एनईबी थाना अंतर्गत मुल्तान नगर दिवाकरी में रहने वाले फिरोज खान पुत्र अख्तर हुसैन उम्र 22 साल का शव 11 दिसंबर को सूर्य नगर क्षेत्र में एक खेत में मिला था. पुलिस को सिर अलग व धड़ अलग पड़ा हुआ मिला. शव मिलने के बाद मृतक के भाई राहुल ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने खुलासा करते हुए हन्नी उर्फ रवि पुत्र बूटा सिंह उम्र 22 साल निवासी नई बस्ती, बलजीत उर्फ बलजीता निवासी बरौली गोविंदगढ़, सेंटी उर्फ जसविंदर निवासी मुल्तान नगर और गुरजीत उर्फ बिल्ला निवासी दिवाकरी को गिरफ्तार किया है.

चारों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज...

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि हनी और रवि के ऊपर 9 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा बलजीत उर्फ बलजीत के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज है. गुरजीत उल्लाह के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं. जबकि, सेंटी उर्फ जसविंदर के खिलाफ अलवर के विभिन्न थानों में 5 एफआईआर दर्ज हैं. फिरोज 5 दिसंबर से अपने घर से गायब था. परिजनों ने उसके गायब होने की रिपोर्ट एनईबी थाने में दर्ज कराई थी.

पढ़ें: प्रतापगढ़: हत्या मामले में धरने पर बैठे आदिवासी समुदाय के साथ बनी सहमति...3 दिन से बंद धरियावाद-मूंगाणा मार्ग खुला

अवैध संबंध के चलते कर दी हत्या...

पुलिस ने बताया कि फिरोज के हन्नी की सगी बहन और सेंटी की चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध थे. इसके अलावा फिरोज शादीशुदा था. सभी पांचों लोग आपस में दोस्त थे और प्रतिदिन शाम को एक साथ मिलकर नशा करते थे. हन्नी व सेंटी को जब इस बारे में पता चला, तो उसने अपने दूसरे अन्य साथियों को इसके बारे में बताया. उसके बाद इन लोगों ने मिलकर हत्या की साजिश रची.

हत्या के बाद काट दी ​गर्दन...

फिरोज 5 तारीख से घर से गायब था. इन लोगों ने मिलकर पहले नशा किया. खाली खंडहर जगह पर धारदार हथियार से उसकी गर्दन धड़ से काटकर अलग कर दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में गर्दन काटने के लिए जो चाकू काम में लिया गया, वो जानवरों को काटने में काम में लिया जाता है. सभी लोग आपराधिक किस्म के युवा थे. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ व कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. उसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने इस घटना का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी फिरोज के सिर और धड़ को प्लास्टिक के बैग में भरकर लेकर गए और सूर्य नगर क्षेत्र में फेंक कर आ गए.

पढ़ें: धौलपुर में बदमाशों ने बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े मारी गोली...

चार थानों की टीम ने की जांच...

इस पूरे मामले में एनईबी, कोतवाली, अरावली विहार और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई व जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा साइक्लोन सेल पुलिस के कई अन्य टीमों द्वारा लगातार कॉल डिटेल व अन्य चीजों की जांच पड़ताल की गई. जिसके आधार पर पुलिस को हत्यारों का पता चल सका.

स्मैक का करते थे नशा...

पुलिस ने कहा कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि मृतक हत्यारे युवक एक साथ मिलकर स्मैक का नशा करते थे. इसमें खरीदने के लिए यह लोग घटनाओं को अंजाम देते थे व पैसे जुटाकर उसके बाद नशा करते थे.

Last Updated : Dec 22, 2020, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.