अलवर. अलवर क्रिकेट एसोसिएशन से रुचिर मोदी की विदाई हो चुकी है. रुचिर मोदी की जगह जितेंद्र गुप्ता को नया अध्यक्ष चुना गया है. साल 2016 में गुपचुप तरह से रुचिर मोदी को अलवर क्रिकेट एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया था, ऐसे में क्रिकेट एसोसिएशन विवादों में आ गया था.
साल 2016 में ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी को राजस्थान क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाने के उद्देश्य से अलवर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से गुपचुप तरीके से चुनाव करते हुए उन्हें अध्यक्ष चुना गया था. लेकिन राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव में गहलोत और सीपी जोशी गुट मोदी ग्रुप पर भारी पड़ा था. 4 साल बाद अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव हुए हैं. इसमें जितेंद्र गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया है. जबकि उपाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल, सचिव पवन गोयल, कोषाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, ज्वाइंट सेक्रेट्री अशोक सिंघानिया और प्रमोद यादव, कार्यकारी सदस्य विजेंद्र गर्ग, रामबाबू शर्मा और अनिल यादव को चुना गया है.
क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि रुचिर मोदी अध्यक्ष नहीं बनना चाहते थे. साल 2016 में रुचिर मोदी के अलवर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने के बाद अचानक अलवर क्रिकेट संघ, राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) की आंखों में चुभने लगा था.