अलवर. अलवर सहित एनसीआर में पटाखों पर रोक लगी हुई है. ऐसे में पुलिस प्रशासन की तरफ से अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में सदर थाना पुलिस ने एक पिकअप वाहन को पकड़ा. उसमें लाखों रुपये के पटाखे भरे हुए थे. पुलिस ने गाड़ी समेत पटाखे को जब्त कर लिया है. इस मामले में गाड़ी मालिक से पूछताछ की जा रही है.
एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक है. उसके बाद भी लोग चोरी से पटाखे बेच रहे हैं. सरकार ने एनसीआर के अलावा अन्य शहरों में 'ग्रीन पटाखे' बेचने की अनुमति दी है. अलवर में पटाखे के कई बड़े गोदाम हैं जिनमें करोड़ों रुपए का पटाखा रखा हुआ है, लेकिन रोक के बाद भी गोदामों में भरे पटाखे को अन्य शहरों में शिफ्ट किया जा रहा है. ऐसे में कई तरह की शिकायतें मिल रहीं हैं तो वहीं शहर के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से पटाखे बेचने वाले सक्रिय हैं.
पढ़ें. आतिशबाजी को लेकर राजस्थान सरकार सख्त...पटाखे बेचने पर 10 हजार तो जलाने पर 2 हजार का लगेगा जुर्माना
अलवर की सदर थाना पुलिस को एक गाड़ी में लाखों रुपए के पटाखे होने की सूचना मिली. रविवार को पुलिस ने एक पिकअप को पकड़ा हैं इसमें लाखों रुपए के पटाखे थे. पुलिस ने पटाखों को कब्जे में ले लिया है. साथ ही पटाखे ले जाने वाले से पूछताछ की जा रही. पुलिस ने अवधेश यादव निवासी बानसूर को हिरासत में लिया है. उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो अलवर के एक गोदाम से पटाखे खरीद कर जयपुर की तरफ ले जा रहा था.
सदर थाना पुलिस ने बताया कि पटाखों को जब्त कर लिया गया है, तो पटाखे ले जाने वाले अवधेश नाम के व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. प्रदेश सरकार ने प्रदेश में केवल ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी है जिससे कम प्रदूषण फैलता है. इस गाड़ी से बरामद हुए सभी पटाखे सामान्य पटाखे हैं. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जल्द ही इस मामले में जुड़े हुए लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकार की गाइड लाइन का पूरा पालन हो इसका भी प्रयास किया जाएगा.