ETV Bharat / city

हाइवे पर मौत, किसानों पर क्रोध : बहरोड़ में पिकअप की टक्कर से युवक की मौत..ग्रामीणों ने कहा- शाहजहांपुर बॉर्डर पर बैठे हैं किसान, रूट डायवर्जन की वजह से हो रहे हादसे

बहरोड़ में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने जयपुर दिल्ली हाइवे जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान धरना दिए बैठे हैं. इसलिए रूट डायवर्जन के कारण इलाके में सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. हादसे का शिकार हुए युवक की चार बहनें हैं. करीब 1 घंटे के हंगामे के बाद हाइवे खोल दिया गया है.

हाइवे पर हादसा, किसानों पर क्रोध
हाइवे पर हादसा, किसानों पर क्रोध
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 3:09 PM IST

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर के गुगलकोटा मोड़ पर पिकअप की टक्कर से युवक की मौत हो जाने के बाद नाराज ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा करीब एक घंटे तक चला. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जाम कर रहे लोगों को समझाया और हाइवे खुलवाया.

हादसे की सूचना के बाद शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश करने में जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ उत्तम शर्मा चार बहनों का इकलौता भाई था. हादसे के बाद उत्तम के परिवार में मातम छा गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उत्तम हाइवे पर पैदल जा रहा था, इस दौरानि तेज गति से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उत्तम की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है.

पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि की मौत में नामजद शिष्य आनंद गिरि का है राजस्थान से विशेष नाता, जानिए पूरी कहानी

किसान आंदोलन के खिलाफ आक्रोश

ग्रामीणों ने शाहजहांपुर बॉर्डर पर कृषि कानून बिलों के विरोध में बैठे किसानों के खिलाफ भी नाराजगी जताई और कहा किसानों के धरने के चलते वाहनों का रूट डायवर्ट करने के कारण यह हादसा हुआ.

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर के गुगलकोटा मोड़ पर पिकअप की टक्कर से युवक की मौत हो जाने के बाद नाराज ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा करीब एक घंटे तक चला. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जाम कर रहे लोगों को समझाया और हाइवे खुलवाया.

हादसे की सूचना के बाद शाहजहांपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश करने में जुट गई. ग्रामीणों ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ उत्तम शर्मा चार बहनों का इकलौता भाई था. हादसे के बाद उत्तम के परिवार में मातम छा गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उत्तम हाइवे पर पैदल जा रहा था, इस दौरानि तेज गति से आ रही पिकअप ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में उत्तम की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है.

पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि की मौत में नामजद शिष्य आनंद गिरि का है राजस्थान से विशेष नाता, जानिए पूरी कहानी

किसान आंदोलन के खिलाफ आक्रोश

ग्रामीणों ने शाहजहांपुर बॉर्डर पर कृषि कानून बिलों के विरोध में बैठे किसानों के खिलाफ भी नाराजगी जताई और कहा किसानों के धरने के चलते वाहनों का रूट डायवर्ट करने के कारण यह हादसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.