अलवर. शहर के नगर परिषद चुनाव में वोट नहीं देने को लेकर निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी की ओर से भाजपा के प्रत्याशी का समर्थन करने को लेकर दो गुटों में रविवार को जमकर पथराव और लाठी-डंडे से मारपीट हुई, जिसमें 12 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है. इस क्षेत्र में मौके पर एनईबी थाना पुलिस सहित भारी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई हैं. तनाव को देखते हुए मौके पर उच्च अधिकारी भी पहुंच गए हैं. पुलिस ने झगड़ा करने वाले सुरजीत सिंह भमलोत सहित लगभग दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार नगर परिषद चुनाव में मतदान पक्ष में किए जाने से खफा वार्ड नंबर 45 के निर्दलीय पार्षद सुरजीत सिंह भमलोत और उनके साथियों के घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं. साथ ही पीड़ित महिला अनीता कौर ने उससे बदसलूकी करने और बंदूक से फायरिंग करने के भी आरोप लगाए हैं. हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है.
पढ़ें- निकाय चुनाव में शांतिभंग करने वाले 39 लोग गिरफ्तार
वहीं, सुरजीत सिंग भमलोत ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों की ओर से उसके समर्थकों पर हमला किया गया है. मौके पर दोनों पक्षों की ओर से किए गए पथराव से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लगभग 6 से अधिक लोगों को चोटें आई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुरजीत सिंह भमलोत सहित आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे अभी पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि कल चुनाव के बाद कई क्षेत्रों में मतदान को लेकर चुनावी रंजिश की खबरें लगातार देखने को मिल रही हैं.
पढ़ें- पालीः निकाय चुनाव का शोर थमा, दोनों पार्टियां बाड़ाबंदी में व्यस्त
डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह चुनावी रंजिश को लेकर सुरजीत सिंह भमलोत और बीजेपी समर्थकों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस मौके पहुंचकर तीन लोगों को पकड़कर ले गई थी और मामला शांत करा दिया था. उसके करीब तीन घंटे बाद दोबारा दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसमें आठ-दस लोगों को चोटें आई है. फिलहाल इस घटना में गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.