बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ कस्बे के मुख्य चैराहे पर 2 दिन पहले होटल मालिकों से हुई मारपीट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो इस पूरे मामले में अवैध वसूली को लेकर हमला किया गया था. वहीं, पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ जारी है.
थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि बहरोड़ कस्बे के मुख्य चौराहे पर बने 2 होटल के मालिकों ने मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि होटल के मालिकों ने दर्ज मामले में बताया था कि बहरोड़ के कल्याणपुरा निवासी सहवाग और कुकू ने होटल पर आकर अवैध वसूली मांगने लगे. होटल मालिक ने बताया कि वसूली नहीं देने पर उन्होंने हमारे ऊपर हमला कर घायल कर दिया.
पढ़ें- सरकार द्वारा चलाई गई महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर योजना पटवारियों के चलते हुई फ्लॉप-शो
थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि होटल मालिक के दर्ज बयान पर रविवार को दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताय कि पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि पकड़े गए दोनो बदमाशों पर बहरोड़ थाने में कई मामले दर्ज हैं.