अलवर. शहर की अरावली विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत डांडिया खेल कर लौट रही लड़की ने ठेली लेकर घर लौट रहे बुजुर्ग को कार से टक्कर मार दी. जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लड़की मौके से भाग गई. वहीं, आरोपी लड़की को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.
पढें. लापरवाही की हद हो गई : शिक्षा विभाग ने मृत प्रधानाचार्य का ही कर दिया तबादला
घटना की सूचना पर अरावली विहार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहां मौजूद लोगों ने महिला का नाम और पता पुलिसकर्मियों को बताया, लेकिन वे अपने हिसाब से कार्रवाई करने की बात कहकर चले गए. इसे लेकर लोगों में रोष व्याप्त हो गया. उनका कहना था कि हादसे के बाद मौके से भाग रही महिला आसपास लगे कई सीसीटीवी कैमरों में दिखाई दी है. इसके बावजूद पुलिस कर्मी नामी परिवार की होने से उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए देर तक लोगों का पुलिसकर्मियों से विवाद होता रहा.
मृतक जगदीश प्रसाद करीब चार दशक से होपसर्कस पर नमकीन की ठेली लगाता रहा है. हादसे के बाद भी लोगों ने टूटी ठेली पर नाम देख उन्हें पहचान लिया और परिवार को सूचना दी. मंगलवार सुबह पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.