अलवर. अजमेर जिले में अभी तक औसतन बारिश 158 एमएम हुई है. जबकि सामान्यत: अलवर में 550 से 600 एमएम बारिश होती है. मौसम विभाग की तरफ से लगातार अलवर में भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही थी. उसके बाद भी बारिश नहीं होने से लोगों को खासी निराशा हो रही थी. लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को अलवर शहर और जिले के अन्य हिस्सों में बारिश देखने को मिली.
बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली. वहीं किसान के चेहरे भी खुश नजर आए. क्योंकि इस समय खेतों में बाजरे की फसल बोई जा रही है. बाजरे की फसल के लिए बारिश की खांसी जरूरत रहती है. हालांकि, अजमेर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. उससे सभी खुश हैं, लेकिन अलवर में बारिश नहीं होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी.
यह भी पढ़ेंः अजमेर में भारी बारिश...पानी में डूबी कॉलोनियां
वहीं शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद अलवर शहर व जिले की विभिन्न हिस्सों में बारिश देखने को मिली. हालांकि सुबह से काले बादल छाए हुए थे. लेकिन लोगों को बिना बारिश के संतुष्टि करनी पड़ रही थी. अलवर में बारिश की खासी आवश्यकता है. क्योंकि भूमिगत जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. वहीं जिले के सभी बांध और तालाब सूख चुके हैं, ऐसे में बारिश की सभी को जरूरत है.