अलवर. जिले में शुरू किए गए नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत शनिवार को शहर में 4 बूथों का शुभारंभ किया गया. ये बूथ आई जी एस सेंगाथिर की ओर से फीता काटकर प्रारंभ किए गए. शहर में ये चारों बूथ लूपिन संस्था की ओर से स्थापित किए गए हैं. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा वो पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.
इन बूथों का शुभारंभ करते हुए आई जी एस सेंगाथिर ने कहा कि सरकार ने डॉक्टरों से बात करने के बाद ये अभियान के निर्देश दिए थे और अलवर एसपी ने इसमें कई नवाचार भी किए हैं. उन्होंने कहा कि टाइम और जगह भी समय-समय पर बदलते रहना चाहिए. ताकि लोग बिना मास्क के शहर में एंट्री नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रयास कर रही है, लेकिन ये प्रयास तभी सफल होंगे जब नेता, आम जनता, सामाजिक संस्थाएं और प्रेस भी इस लड़ाई में अपना योगदान देगी.
एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि हर बूथ में बिना मास्क शहर में आने वालों की धरपकड़ के लिए पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा और चालान भी काटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति बिना मास्क के गलती से आ गया है तो वो आस्क फॉर मास्क के सिद्धांत का पालन करते हुए पुलिस से मास्क मांगेगा और पुलिस उसे मास्क उपलब्ध कराएगी. इसके लिए हर बूथ में मास्क रखवाए गए हैं और मास्क लगाकर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करेगा कि मैं मास्क लगाना भूल गया था, लेकिन लोग नहीं भूले और मास्क लगाएं.
पढ़ें- अलवर: 1 महीने पहले हुई लूट की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ का कहना है कि 4 सप्ताह तक मास्क की अनिवार्यता को लागू कर दिया जाए तो कोरोना को काफी तक रोका जा सकता है. एसपी ने कहा कि पूरे जिले में ये अभियान शुरू किया जा चुका है. सभी कस्बों में पुलिस ने इस अभियान को लेकर रैलियां भी आयोजित की है और सभी जगह पोस्टर भी चिपकाएं गए हैं. ताकि लोग मास्क की अनिवार्यता को समझ सके और खुद को कोरोना संक्रमण कर बता सकें.