ETV Bharat / city

अलवर में 5 Corona Positive केस, मरीजों की खंगाली जा रही ट्रैवल हिस्ट्री - अलवर में कोरोना

अलवर में मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है और एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है. जिसको देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. रविवार को पूरे प्रशासन ने सर्वाधिक कोरोना प्रभावित क्षेत्र खेड़ली का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

corona patient in Khedli, अलवर में कोरोना
अलवर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तलाशी जा रही है हिस्ट्री
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 9:39 AM IST

अलवर. जिले में लगातार कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. जिले में अब तक 5 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से एक मरीज की मौत का मामला भी सामने आ चुका है. जिले में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज खेड़ली में मिले हैं. इसलिए पूरा प्रशासन रविवार को खेड़ली में पहुंचा. अब तक पॉजिटिव मिले सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

अलवर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तलाशी जा रही है हिस्ट्री

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, अलवर एसपी परिस देशमुख रविवार को खेड़ली पहुंचे. उनके साथ प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सभी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक लेते हुए सख्त निर्देश दिए. खेड़ली में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा हुआ है. यहां लोगों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

पढ़ें- कोटा: MBS अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट का इंतजार

इसके अलावा जिले में अब तक पॉजिटिव मिले सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. वो किन लोगों के संपर्क में आए?, कब-कब कहां गए? इस बातों का पता लकार जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके, क्योंकि मृतक बुजुर्ग के संपर्क में आने से एक नर्स और बुजुर्ग का पोता पॉजिटिव मिला था. ऐसे में हाल ही में पॉजिटिव एक जमाती के मामले में भी पुलिस कई लोगों को आइसोलेट कर चुकी है. क्योंकि पॉजिटिव मिलने से पहले वो जिले के तीन से चार गांव में अलग-अलग जगह पर रहा था. बड़ी संख्या में लोगों के संपर्क में आया था.

इसके अलावा जिले में रेंडमली लोगों की जांच पड़ताल भी शुरू हो चुकी है. जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके. स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के हिसाब से अब तक 566 विदेश में रहने वाले अलवर के लोग अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 29 हजार 477 लोग विभिन्न राज्यों में रहने वाले भी अपने घर आ चुके हैं. अलवर जिले में स्वास्थ्य विभाग की 2327 टीमों ने रविवार को 2 लाख 21 हजार 789 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की. इनमें अब तक 487 लोगों की जांच की गई. इसमें 406 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 77 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

अलवर. जिले में लगातार कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. जिले में अब तक 5 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से एक मरीज की मौत का मामला भी सामने आ चुका है. जिले में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज खेड़ली में मिले हैं. इसलिए पूरा प्रशासन रविवार को खेड़ली में पहुंचा. अब तक पॉजिटिव मिले सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

अलवर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तलाशी जा रही है हिस्ट्री

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, अलवर एसपी परिस देशमुख रविवार को खेड़ली पहुंचे. उनके साथ प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. सभी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक लेते हुए सख्त निर्देश दिए. खेड़ली में पूरी तरह से कर्फ्यू लगा हुआ है. यहां लोगों को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

पढ़ें- कोटा: MBS अस्पताल में भर्ती कोरोना संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट का इंतजार

इसके अलावा जिले में अब तक पॉजिटिव मिले सभी लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री निकाली जा रही है. वो किन लोगों के संपर्क में आए?, कब-कब कहां गए? इस बातों का पता लकार जिससे जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके, क्योंकि मृतक बुजुर्ग के संपर्क में आने से एक नर्स और बुजुर्ग का पोता पॉजिटिव मिला था. ऐसे में हाल ही में पॉजिटिव एक जमाती के मामले में भी पुलिस कई लोगों को आइसोलेट कर चुकी है. क्योंकि पॉजिटिव मिलने से पहले वो जिले के तीन से चार गांव में अलग-अलग जगह पर रहा था. बड़ी संख्या में लोगों के संपर्क में आया था.

इसके अलावा जिले में रेंडमली लोगों की जांच पड़ताल भी शुरू हो चुकी है. जैसे कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके. स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के हिसाब से अब तक 566 विदेश में रहने वाले अलवर के लोग अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 29 हजार 477 लोग विभिन्न राज्यों में रहने वाले भी अपने घर आ चुके हैं. अलवर जिले में स्वास्थ्य विभाग की 2327 टीमों ने रविवार को 2 लाख 21 हजार 789 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की. इनमें अब तक 487 लोगों की जांच की गई. इसमें 406 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 77 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.