अलवर. देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश और बाढ़ के हालात बने हुए हैं. लेकिन अलवर में अब तक बारिश का दीदार नहीं हुआ था. रविवार रात को अचानक मौसम में बदलाव हुआ और देर रात 2 बजे बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सोमवार सुबह तक चलता रहा.
अलवर में पहली बार तेज बारिश दर्ज की गई है. बारिश के बाद अलवर की सभी बरसाती नदियों में पानी चलता हुआ दिखाई दिया, तो वहीं बारिश के बाद मौसम सुहाना हुआ. बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए निकले. सभी बांध जिलों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आई. कुछ लोग फोटो लेते हुए दिखाई दिए, तो कुछ लोग बारिश का आनंद लेते हुए नजर आए.
अलवर में 129 बांध है, 4 बांधों को छोड़कर सभी बांध पूरी तरीके से सूखे हुए हैं. सिंचाई विभाग की तरफ से बारिश को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. सभी नहरों की सफाई करा दी गई थी, वहीं बांधों से मिट्टी निकालने का काम भी किया गया. इसका असर भी देखने को मिला. थोड़ी सी बारिश के दौरान जयसमंद बांध में पानी आया.
पढ़ेंः जयपुर में 'आसमानी आफत'...बसों में भरा पानी तो नाले में बहने से बची कार
मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में भी लगातार बारिश होने की संभावना जताई है. सभी बांधों पर सिंचाई विभाग की तरफ से कर्मचारियों को लगाया गया है. नदी और बांधों के पास मिट्टी के कट्टे रख पाए गए हैं. इसके अलावा और भी जरूरी कदम विभाग की तरफ से उठाए गए हैं.