अलवर. शहर में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया था. ऐसे में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी दौरान रविवार को सुबह अचानक मौसम में बदलाव हुआ और हल्की बूंदाबांदी हुई. उसके बाद अचानक बादल छाए और शहर के कई हिस्से में रविवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई.
अलवर के बानसूर, बहरोड़, नीमराना सहित कई विधानसभा क्षेत्र के गांव में ओलावृष्टि हुई है. इससे किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. खेत में पड़ी किसान की फसल खराब हो गई. तो वहीं मंडियों में भी रबी फसल पानी में भीगी हुई दिखाई दे रही है. अचानक मौसम में हुए बदलाव से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है.
पढ़ेंः प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि
मौसम विभाग की तरफ से लगातार बारिश की चेतावनी की जा रही थी. अलवर सहित राजस्थान के कई जिलों को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसके तहत लगातार इसका असर देखने को मिला. तापमान में हो रहे बदलाव से भीषण गर्मी से राहत मिली लेकिन डॉक्टरों की मानें तो यह मौसम लोगों को बीमार कर सकता है. इसलिए बच्चों के बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी.
धौलपुर में मौसम ने बदली करवट
धौलपुर में रविवार को दिन भर गर्मी के बाद देर शाम अचानक मौसम ने करवट बदल ली. आसमान में बादल मंडराने लगे. मौसम खराब होने से तेज हवा शुरू हो गई और हवा ने कुछ समय बाद ही तेज आंधी का रूप ले लिया. साथ ही आंधी के कहर से कुछ पेड़ भी धराशाई हुए हैं. वहीं लोगों के टीन शेड और छप्परपोश भी गिर गए. हालांकि नुकसान अधिक नहीं हुआ है.
पढ़ेंः करौली के शहीद जवान नायक जोगेंद्र सिंह सोलंकी का पार्थिव देह पहुंचा जयपुर एयरपोर्ट
बता दें कि बारिश शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. दिन भर रही गर्मी और तेज तापमान से लोगों को ठंडक मिल गई है. बारिश थमने के बाद भी तेज हवाओं का दौर जारी रहा. किसानों के लिहाज से बात की जाए तो आंधी और बारिश से कोई नुकसान नहीं है, लेकिन सब्जी वाली फसलों में जरूर नुकसान देखा जा रहा है. इस सीजन में लगातार मौसम उथल-पुथल भरा रहा है. कभी बारिश तो कभी तेज आंधी तो कहीं उमस मौसम का मिजाज इसी तरह से देखा गया है.