ETV Bharat / city

चीन से खूनी झड़प के दौरान अलवर का जवान सुरेंद्र घायल, पत्नी ने बताया कैसे दिलेरी से चीनियों को किया ढेर - भारत और चीन के बीच विवाद

लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प (India China Clash) में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. साथ ही कई सैनिक घायल भी हुई है. घायल हुए सैनिकों में अलवर के नौगांवा निवासी सुरेंद्र सिंह भी शामिल हैं. घायल सुरेंद्र सिंह के परिवार से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.

alwar news  havildar surendra injured  india china border clash  लद्दाख की गलवान घाटी  galvan valley of ladakh  अलवर की खबर  हवलदार सुरेंद्र सिंह  havildar surendra singh  india china border news
हवलदार सुरेंद्र सिंह के परिवार से ईटीवी भारत की बातचीत
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 7:15 PM IST

अलवर. लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर चीन के साथ हुई झड़प में बड़ी संख्या में भारतीय सेना के जवान शहीद और घायल हुए है. घायलों में अलवर के नौगांवा निवासी सुरेंद्र सिंह भी शामिल हैं. सुरेंद्र की पत्नी और बच्चे अलवर शहर के सूर्यनगर स्थित नई बस्ती में रहते हैं.

हवलदार सुरेंद्र सिंह के परिवार से ईटीवी भारत की बातचीत

सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने बताया कि अगर सुरेंद्र के पास कृपाण नहीं होती तो शायद वे भी ना बचते. क्योंकि भारतीय सैनिक निहत्थे थे. जबकि चीनी सैनिकों के पास लोहे की रॉड जैसे हथियार थे, जिन पर तार और कील लगे हुए थे. ऐसे में सुरेंद्र ने अपनी कृपाण से खुद को तो बचाया ही. साथ ही चीन के दो सैनिकों को घायल भी किया. सुरेंद्र ने अपने परिवार को बताया कि इस दौरान पीछे से किसी ने उनके सिर पर हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद वो घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः चीन को चौतरफा घेरने की तैयारी, बीएसएनएल के बाद रेलवे ने भी रद्द किए अनुबंध

अलवर के नौगामा में रहने वाले सुरेंद्र सिंह 22 साल से भारतीय सेना में नौकरी कर रहे हैं. वे आर्टिलरी थ्री मीडियम में हवलदार के पद पर तैनात हैं. सुरेंद्र के पत्नी गुरप्रीत कौर अलवर के सूर्यनगर स्थित नई बस्ती में अपने चार बच्चों के साथ रहती हैं. Etv Bharat से खास बातचीत में गुरप्रीत कौर ने बताया कि 20 जनवरी 2020 को सुरेंद्र 20 दिन की छुट्टी पर आए थे. उसके बाद 31 जनवरी को वापस ड्यूटी पर चले गए. उनकी पूरी बटालियन शिफ्ट होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते शिफ्ट होने की प्रक्रिया को अभी रोक दिया गया है.

वैसे तो सुरेंद्र लेह में तैनात थे, लेकिन चीन सीमा पर बढ़ रहे तनाव के चलते सभी सैनिकों को लद्दाख में चीन सीमा पर शिफ्ट किया गया. सुरेंद्र ने परिजनों को बताया कि वो चीन सैनिकों के सामने बैठे हुए हैं. अभी लगातार वार्ताओं का दौर चल रहा है. गुरप्रीत ने कहा कि लद्दाख में फोन का नेटवर्क काम नहीं करता है. इसलिए प्रतिदिन बात नहीं हो पाती है. पांच से 6 दिन में एकाधबार बात होती है. चीन सीमा पर तनाव की जानकारी सुरेंद्र के परिवार को टीवी से मिली. उसके बाद उन्होंने सुरेंद्र के साथियों से संपर्क साधा. तब जाकर उनको सुरेंद्र के घायल होने की जानकारी मिली. सुरेंद्र की पत्नी गुरप्रीत ने बताया कि सैनिकों के परिजनों से बातचीत हुई. लेकिन अभी तक सुरेंद्र से कोई बात नहीं हो पाई है. केवल सुरेंद्र ने कहा है कि मैं ठीक हूं. सुरेंद्र के परिजन खासे परेशान हैं. घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं, जो गांव में रहते हैं.

खुद की बचाई जान व चीनी सैनिकों को किया घायल

सुरेंद्र की पत्नी ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि सुरेंद्र ने कटार धारण कर रखी है, वो सिख धर्म से हैं. सिख धर्म में कटार धारण की जाती है. भारतीय सैनिक निहत्थे सीमा पर बैठे हुए थे. जबकि चीनी सैनिक लोहे की रॉड और डंडे जैसे हथियार लेकर आए और भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया. इस दौरान चीनी सैनिकों की संख्या खासी ज्यादा थी. इस पर सुरेंद्र ने अपनी कटार निकाली और चीनी सैनिकों पर हमला बोल दिया. परिजनों ने कहा कि सुरेंद्र ने तो चीनी सैनिकों को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान किसी ने उनके पीछे से सिर पर वार कर दिया, जिसके बाद सुरेंद्र गंभीर घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः गलवान घाटी पर चीन का दावा अस्थिर और निराधार : भारत

परिवार का है बुरा हाल

सुरेंद्र के चार बच्चे शरणदीप कौर, मनदीप कौर, परमजीत और मनमीत सिंह हैं. वहीं पत्नी को बीपी (Blood Pressure) सहित कई तरह की परेशानियां हैं. ऐसे में जब से उनको इस घटना के बारे में पता लगा है वो खासे परेशान हैं. दूसरी तरफ बुजुर्ग माता-पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है. लगातार रिश्तेदार सांत्वना देने में हिम्मत बढ़ाने के लिए गुरप्रीत से मिलने के लिए अलवर आ रहे हैं.

क्या कहा सुरेंद्र सिंह के माता-पिता ने...

लद्दाख में तैनात सुरेंद्र सिंह के नौगांवा कस्बे में रह रहे पिता बलबंत सिंह ने बताया कि दो दिन पहले चीन द्वारा भारतीय सैनिकों से की गई कायराना हरकत में उसका बेटा 40 वर्षीय सुरेंद्र घायल हो गया. चीन के सैनिकों ने सिर में वार किया. उसके सिर में चोट आई हैं और करीब 12 टांके आए हैं.

क्या कहा सुरेंद्र सिंह के माता-पिता ने...

बुधवार की दोपहर में बेटे सुरेंद्र सिंह को होश आने के बाद आर्मी के सीनियर अफसरों ने परिवारजनों से बात कराई. तभी उसके घायल होने का पता चला. घायल की खबर के बाद परिवार में चिंता पैदा हो गई, लेकिन घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती सैनिक सुरेंद्र सिंह ने अपने परिवारजनों और पत्नी को ढांढस बंधाया कि वह पूरी तरह ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि जहां सुरेंद्र की पोस्टिंग है वहां से फोन मिलता नहीं है. इसलिए वह कभी कभार फोन करता है.

अलवर. लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर चीन के साथ हुई झड़प में बड़ी संख्या में भारतीय सेना के जवान शहीद और घायल हुए है. घायलों में अलवर के नौगांवा निवासी सुरेंद्र सिंह भी शामिल हैं. सुरेंद्र की पत्नी और बच्चे अलवर शहर के सूर्यनगर स्थित नई बस्ती में रहते हैं.

हवलदार सुरेंद्र सिंह के परिवार से ईटीवी भारत की बातचीत

सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने बताया कि अगर सुरेंद्र के पास कृपाण नहीं होती तो शायद वे भी ना बचते. क्योंकि भारतीय सैनिक निहत्थे थे. जबकि चीनी सैनिकों के पास लोहे की रॉड जैसे हथियार थे, जिन पर तार और कील लगे हुए थे. ऐसे में सुरेंद्र ने अपनी कृपाण से खुद को तो बचाया ही. साथ ही चीन के दो सैनिकों को घायल भी किया. सुरेंद्र ने अपने परिवार को बताया कि इस दौरान पीछे से किसी ने उनके सिर पर हथियार से हमला कर दिया, जिसके बाद वो घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः चीन को चौतरफा घेरने की तैयारी, बीएसएनएल के बाद रेलवे ने भी रद्द किए अनुबंध

अलवर के नौगामा में रहने वाले सुरेंद्र सिंह 22 साल से भारतीय सेना में नौकरी कर रहे हैं. वे आर्टिलरी थ्री मीडियम में हवलदार के पद पर तैनात हैं. सुरेंद्र के पत्नी गुरप्रीत कौर अलवर के सूर्यनगर स्थित नई बस्ती में अपने चार बच्चों के साथ रहती हैं. Etv Bharat से खास बातचीत में गुरप्रीत कौर ने बताया कि 20 जनवरी 2020 को सुरेंद्र 20 दिन की छुट्टी पर आए थे. उसके बाद 31 जनवरी को वापस ड्यूटी पर चले गए. उनकी पूरी बटालियन शिफ्ट होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते शिफ्ट होने की प्रक्रिया को अभी रोक दिया गया है.

वैसे तो सुरेंद्र लेह में तैनात थे, लेकिन चीन सीमा पर बढ़ रहे तनाव के चलते सभी सैनिकों को लद्दाख में चीन सीमा पर शिफ्ट किया गया. सुरेंद्र ने परिजनों को बताया कि वो चीन सैनिकों के सामने बैठे हुए हैं. अभी लगातार वार्ताओं का दौर चल रहा है. गुरप्रीत ने कहा कि लद्दाख में फोन का नेटवर्क काम नहीं करता है. इसलिए प्रतिदिन बात नहीं हो पाती है. पांच से 6 दिन में एकाधबार बात होती है. चीन सीमा पर तनाव की जानकारी सुरेंद्र के परिवार को टीवी से मिली. उसके बाद उन्होंने सुरेंद्र के साथियों से संपर्क साधा. तब जाकर उनको सुरेंद्र के घायल होने की जानकारी मिली. सुरेंद्र की पत्नी गुरप्रीत ने बताया कि सैनिकों के परिजनों से बातचीत हुई. लेकिन अभी तक सुरेंद्र से कोई बात नहीं हो पाई है. केवल सुरेंद्र ने कहा है कि मैं ठीक हूं. सुरेंद्र के परिजन खासे परेशान हैं. घर में बुजुर्ग माता-पिता हैं, जो गांव में रहते हैं.

खुद की बचाई जान व चीनी सैनिकों को किया घायल

सुरेंद्र की पत्नी ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि सुरेंद्र ने कटार धारण कर रखी है, वो सिख धर्म से हैं. सिख धर्म में कटार धारण की जाती है. भारतीय सैनिक निहत्थे सीमा पर बैठे हुए थे. जबकि चीनी सैनिक लोहे की रॉड और डंडे जैसे हथियार लेकर आए और भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया. इस दौरान चीनी सैनिकों की संख्या खासी ज्यादा थी. इस पर सुरेंद्र ने अपनी कटार निकाली और चीनी सैनिकों पर हमला बोल दिया. परिजनों ने कहा कि सुरेंद्र ने तो चीनी सैनिकों को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान किसी ने उनके पीछे से सिर पर वार कर दिया, जिसके बाद सुरेंद्र गंभीर घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः गलवान घाटी पर चीन का दावा अस्थिर और निराधार : भारत

परिवार का है बुरा हाल

सुरेंद्र के चार बच्चे शरणदीप कौर, मनदीप कौर, परमजीत और मनमीत सिंह हैं. वहीं पत्नी को बीपी (Blood Pressure) सहित कई तरह की परेशानियां हैं. ऐसे में जब से उनको इस घटना के बारे में पता लगा है वो खासे परेशान हैं. दूसरी तरफ बुजुर्ग माता-पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है. लगातार रिश्तेदार सांत्वना देने में हिम्मत बढ़ाने के लिए गुरप्रीत से मिलने के लिए अलवर आ रहे हैं.

क्या कहा सुरेंद्र सिंह के माता-पिता ने...

लद्दाख में तैनात सुरेंद्र सिंह के नौगांवा कस्बे में रह रहे पिता बलबंत सिंह ने बताया कि दो दिन पहले चीन द्वारा भारतीय सैनिकों से की गई कायराना हरकत में उसका बेटा 40 वर्षीय सुरेंद्र घायल हो गया. चीन के सैनिकों ने सिर में वार किया. उसके सिर में चोट आई हैं और करीब 12 टांके आए हैं.

क्या कहा सुरेंद्र सिंह के माता-पिता ने...

बुधवार की दोपहर में बेटे सुरेंद्र सिंह को होश आने के बाद आर्मी के सीनियर अफसरों ने परिवारजनों से बात कराई. तभी उसके घायल होने का पता चला. घायल की खबर के बाद परिवार में चिंता पैदा हो गई, लेकिन घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती सैनिक सुरेंद्र सिंह ने अपने परिवारजनों और पत्नी को ढांढस बंधाया कि वह पूरी तरह ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि जहां सुरेंद्र की पोस्टिंग है वहां से फोन मिलता नहीं है. इसलिए वह कभी कभार फोन करता है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.