अलवर. भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja Statement) ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेसियों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को न्याय नहीं मिला है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता भी नियुक्तियों के इंतजार में बैठे हैं. तीन साल का समय निकल चुका है. अब भी सरकार व प्रदेश में सैंकड़ों पद खाली पड़े हैं.
आहूजा ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Gyandev Ahuja Statement on sachin pilot) को अब तक पार्टी से न्याय नहीं मिला है. उनको किसी भी तरह की कोई नियुक्ति पार्टी ने सरकार में नहीं दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने घोषणापत्र के वादे पूरे नहीं किए हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिला है. युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं. लाखों लोगों को नौकरी देना का वादा किया था, लेकिन कुछ ही हजार लोगों को सरकार नौकरी दे पाई.
पढ़ें. स्वर्णिम विजय दिवस पर गहलोत सरकार की घोषणा, शहीद के दूर परिजन नवासा-नवासी भी होंगे नौकरी के पात्र
साथ ही प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. एसीबी की कार्रवाई के बाद प्रदेश के गृह विभाग की ओर से अनुमति नहीं दी जाती है. जबिक गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है. ऐसे में साफ है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा ठीक नहीं है. जब तक संबंधित विभाग से अनुमति नहीं मिलती है तब तक एसीबी की कार्रवाई पूरी नहीं होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि एसीबी जिस कर्मचारी, अधिकारी व नेता को पकड़ती है वो बाद में छूट जाता है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने बेहतर कार्य करने का दावा किया. लेकिन कोरोना काल में प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने घर में रहे एक बार भी घर से बाहर नहीं निकले. केवल पार्टी आलाकमान के बुलाने पर वो दिल्ली गए. विभिन्न बोर्ड व समितियों के पद खाली पड़े हुए हैं. पार्टी के कार्यकर्ता व नेता नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री का अभी इस ओर कोई ध्यान नहीं है.