अलवर. शनिवार को गुर्जर समाज के नेताओं ने महापंचायत की तो वहीं गुर्जर समाज की तरफ से सरकार को 1 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है. ऐसे में अलवर में भी गुर्जर समाज की तरफ से पड़ाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. गुर्जर समाज के नेताओं ने कहा कि आलाकमान के निर्देशों के अनुसार काम किया जाएगा. गुर्जर समाज के पदाधिकारी की एक बैठक हो चुकी है. हर बार गुर्जर समाज की तरफ से नटनी का बारा क्षेत्र में धरना दिया जाता है. पहले भी गुजर समाज की तरफ से नटनी का बारा क्षेत्र में कई बार धरना, चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जा चुका है.
वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार की तरफ से लगातार गुर्जर समाज के नेताओं से बातचीत की जा रही है. सरकार का प्रतिनिधिमंडल इस पूरी प्रक्रिया में लगा हुआ है. सरकार की तरफ से गुर्जर समाज की हर संभव मांग को पूरा किया जाएगा. गुर्जर नेता प्रेम पटेल ने कहा कि देवनारायण मंदिर में एक मीटिंग हुई. इसमें अलवर जिले के सभी गुर्जर नेताओं ने हिस्सा लिया. वहीं सरकार की तरफ से लगातार गुर्जर समाज को गुमराह करने का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बेनीवाल ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को आरक्षण का पूरा लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए समाज की तरफ से लड़ाई लड़ी जाएगी. आलाकमान और किरोड़ी सिंह बैंसला की तरफ से जो निर्देश दिए जाएंगे. उसके अनुसार पूरे प्रदेश में गुर्जर समाज एक होकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगा. इसके लिए समाज की तरफ से लगातार हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.