ETV Bharat / city

अलवर में गुर्जर समाज ने की पड़ाव की तैयारी, मंत्री टीकाराम ने कहा- सरकार की तरफ से वार्ता जारी - गुर्जर समाज की बैठक

अलवर में गुर्जर समाज की तरफ से पड़ाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. समाज के लोगों की एक बैठक हो चुकी है. हालांकि अभी सरकार को एक नवम्बर का अल्टीमेटम दिया गया है. प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार की तरफ से लगातार गुर्जर समाज के नेताओं से बातचीत की जा रही है. सरकार का प्रतिनिधि मंडल गुर्जर समाज के नेताओं से बात कर रहा है.

alwar news  गुर्जर समाज की खबर  राजस्थान में गुर्जर  श्रम मंत्री टीकाराम जूली  कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला  Kirori Singh Bainsla  गुर्जर समाज की महापंचायत  gurjar samaj mahapanchayat  Labor Minister Tikaram Julie
अलवर में गुर्जर समाज ने की पड़ाव की तैयारी
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 9:55 PM IST

अलवर. शनिवार को गुर्जर समाज के नेताओं ने महापंचायत की तो वहीं गुर्जर समाज की तरफ से सरकार को 1 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है. ऐसे में अलवर में भी गुर्जर समाज की तरफ से पड़ाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. गुर्जर समाज के नेताओं ने कहा कि आलाकमान के निर्देशों के अनुसार काम किया जाएगा. गुर्जर समाज के पदाधिकारी की एक बैठक हो चुकी है. हर बार गुर्जर समाज की तरफ से नटनी का बारा क्षेत्र में धरना दिया जाता है. पहले भी गुजर समाज की तरफ से नटनी का बारा क्षेत्र में कई बार धरना, चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जा चुका है.

अलवर में गुर्जर समाज ने की पड़ाव की तैयारी

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार की तरफ से लगातार गुर्जर समाज के नेताओं से बातचीत की जा रही है. सरकार का प्रतिनिधिमंडल इस पूरी प्रक्रिया में लगा हुआ है. सरकार की तरफ से गुर्जर समाज की हर संभव मांग को पूरा किया जाएगा. गुर्जर नेता प्रेम पटेल ने कहा कि देवनारायण मंदिर में एक मीटिंग हुई. इसमें अलवर जिले के सभी गुर्जर नेताओं ने हिस्सा लिया. वहीं सरकार की तरफ से लगातार गुर्जर समाज को गुमराह करने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बेनीवाल ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को आरक्षण का पूरा लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए समाज की तरफ से लड़ाई लड़ी जाएगी. आलाकमान और किरोड़ी सिंह बैंसला की तरफ से जो निर्देश दिए जाएंगे. उसके अनुसार पूरे प्रदेश में गुर्जर समाज एक होकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगा. इसके लिए समाज की तरफ से लगातार हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

अलवर. शनिवार को गुर्जर समाज के नेताओं ने महापंचायत की तो वहीं गुर्जर समाज की तरफ से सरकार को 1 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है. ऐसे में अलवर में भी गुर्जर समाज की तरफ से पड़ाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. गुर्जर समाज के नेताओं ने कहा कि आलाकमान के निर्देशों के अनुसार काम किया जाएगा. गुर्जर समाज के पदाधिकारी की एक बैठक हो चुकी है. हर बार गुर्जर समाज की तरफ से नटनी का बारा क्षेत्र में धरना दिया जाता है. पहले भी गुजर समाज की तरफ से नटनी का बारा क्षेत्र में कई बार धरना, चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जा चुका है.

अलवर में गुर्जर समाज ने की पड़ाव की तैयारी

वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार की तरफ से लगातार गुर्जर समाज के नेताओं से बातचीत की जा रही है. सरकार का प्रतिनिधिमंडल इस पूरी प्रक्रिया में लगा हुआ है. सरकार की तरफ से गुर्जर समाज की हर संभव मांग को पूरा किया जाएगा. गुर्जर नेता प्रेम पटेल ने कहा कि देवनारायण मंदिर में एक मीटिंग हुई. इसमें अलवर जिले के सभी गुर्जर नेताओं ने हिस्सा लिया. वहीं सरकार की तरफ से लगातार गुर्जर समाज को गुमराह करने का काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बेनीवाल ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात

उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज को आरक्षण का पूरा लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए समाज की तरफ से लड़ाई लड़ी जाएगी. आलाकमान और किरोड़ी सिंह बैंसला की तरफ से जो निर्देश दिए जाएंगे. उसके अनुसार पूरे प्रदेश में गुर्जर समाज एक होकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगा. इसके लिए समाज की तरफ से लगातार हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.