अलवर. राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की है. संविदा कर्मियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के चुनाव से पहले कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन अब चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार अपने वादे को भूल गई है. ऐसे में अगर दीपावली से पहले हमें नियमित नहीं किया गया, तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे.
संघ के जिला अध्यक्ष रामअवतार ठेकला ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के चुनाव में वादा किया था कि सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा, लेकिन सरकार ने अभी तक किसी भी संविदा कर्मियों को नियमित नहीं किया है.
पढ़ेंः अजमेर के ब्यावर में ज्वैलर्स शोरूम पर ATS की कार्रवाई, 25 लाख रुपये जब्त...हवाला कारोबार का शक
उन्होंने कहा है कि सरकार अगर अपने चुनावी वादे पर कायम रहती है, तो राजस्थान में 27,000 पंचायत सहायकों को इसका फायदा मिलेगा और सभी पंचायत सहायकों के जीवन में खुशहाली आएगी और उनके परिवार अच्छे ढंग से जीवन यापन कर सकेगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने दिवाली तक संविदा कर्मियों को नियमित नहीं किया तो संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा.