ETV Bharat / city

35 लाख परिवारों के खाते में सरकार ने डलवाए पैसे, प्रत्येक परिवार को दिए गए 3500 रुपए

प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार की तरफ से लगातार गरीब परिवारों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. हाल ही में सरकार की तरफ से 35 लाख लोगों के खाते में एक हजार रुपए जमा किए गए हैं. अब तक प्रत्येक गरीब परिवारों को 3500 रुपए दिए जा चुके हैं.

alwar news, अलवर समाचार
श्रम मंत्री टीकाराम जूली
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:08 AM IST

अलवर. कोरोना काल में राजस्थान सरकार की तरफ से लगातार सकारात्मक रूप में काम किया जा रहा है. प्रदेश में प्लाजमा थेरेपी पर भी काम शुरू हो चुका है. ऐसे में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि गरीब परिवारों को लगातार राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. हाल ही में सरकार की तरफ से 35 लाख परिवारों के खाते में अलग से हजार-हजार रुपए जमा किए गए.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली

बता दें कि अब तक राजस्थान सरकार की तरफ से प्रत्येक परिवार को 3500 रुपए दिए जा चुके हैं. इसके अलावा खाद्य सुरक्षा में लोगों के नाम जोड़ने के लिए 15 अगस्त तक सरकार की तरफ से सर्वे किया गया. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिले, उसके लिए लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़े गए हैं. प्रत्येक परिवार को हर महीने निशुल्क गेहूं एवं दाल दिया जा रहा है.

पढ़ें- अलवर पहुंचे मंत्री टीकाराम जूली ने प्रदेश की 8 करोड़ जनता का दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने सबसे बेहतर काम किया है. प्रदेश में मृत्यु दर कम है, तो वहीं रिकवरी रेट अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा है. ऐसे में राजस्थान सरकार की तरफ से सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. सरकार द्वारा प्लाजमा थेरेपी शुरू की गई है. इसके अलावा कोरोना की जांच तेजी से बढ़ाई जा रही है, जिन जगहों पर 200 लोगों की जांच होती थी, आज वहां 2 हजार लोगों की जांच की जा रही है.

साथ ही कहा कि आसपास के राज्यों के जांच भी राजस्थान करने को तैयार है. क्योंकि, कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए केवल जांच ही एकमात्र उपचार है. सभी जिला मुख्यालय पर कोरोना के इलाज के लिए जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई है. सरकार के सभी मंत्री लगातार अपने विभागों की रिव्यू मीटिंग करने में लगे हुए हैं, ताकि आमजन को लाभ मिले. उसके लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

अलवर. कोरोना काल में राजस्थान सरकार की तरफ से लगातार सकारात्मक रूप में काम किया जा रहा है. प्रदेश में प्लाजमा थेरेपी पर भी काम शुरू हो चुका है. ऐसे में श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि गरीब परिवारों को लगातार राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. हाल ही में सरकार की तरफ से 35 लाख परिवारों के खाते में अलग से हजार-हजार रुपए जमा किए गए.

श्रम मंत्री टीकाराम जूली

बता दें कि अब तक राजस्थान सरकार की तरफ से प्रत्येक परिवार को 3500 रुपए दिए जा चुके हैं. इसके अलावा खाद्य सुरक्षा में लोगों के नाम जोड़ने के लिए 15 अगस्त तक सरकार की तरफ से सर्वे किया गया. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों को खाद्य सुरक्षा का लाभ मिले, उसके लिए लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़े गए हैं. प्रत्येक परिवार को हर महीने निशुल्क गेहूं एवं दाल दिया जा रहा है.

पढ़ें- अलवर पहुंचे मंत्री टीकाराम जूली ने प्रदेश की 8 करोड़ जनता का दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने सबसे बेहतर काम किया है. प्रदेश में मृत्यु दर कम है, तो वहीं रिकवरी रेट अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा है. ऐसे में राजस्थान सरकार की तरफ से सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. सरकार द्वारा प्लाजमा थेरेपी शुरू की गई है. इसके अलावा कोरोना की जांच तेजी से बढ़ाई जा रही है, जिन जगहों पर 200 लोगों की जांच होती थी, आज वहां 2 हजार लोगों की जांच की जा रही है.

साथ ही कहा कि आसपास के राज्यों के जांच भी राजस्थान करने को तैयार है. क्योंकि, कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए केवल जांच ही एकमात्र उपचार है. सभी जिला मुख्यालय पर कोरोना के इलाज के लिए जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई है. सरकार के सभी मंत्री लगातार अपने विभागों की रिव्यू मीटिंग करने में लगे हुए हैं, ताकि आमजन को लाभ मिले. उसके लिए सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.