ETV Bharat / city

सरकारी स्कूल में छात्रा पर गिरा लेंटर का चूना, घायल छात्रा को अस्पताल में कराया भर्ती - plaster fell in Alwar government school

अलवर के खुदनपुरी गांव की एक सरकारी स्‍कूल में एक छात्रा पर लेंटर का चूना गिर गया. इससे छात्रा घायल हो (Girl student injured in Alwar) गई. छात्रा को इलाज के लिए जिले के सामान्‍य अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है. परिजनों ने स्‍कूल स्‍टाफ पर जिम्‍मेदारी से बचने का आरोप लगाया है.

Girl student injured in Alwar due to ceiling plaster fell on her
सरकारी स्कूल में छात्रा पर गिरा लेंटर का चूना, घायल छात्रा को अस्पताल में कराया भर्ती
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 8:00 PM IST

अलवर. जिले के खुदनपुरी गांव में एक सरकारी स्कूल के बरामदे का बारिश के दौरान लेंटर से चूना गिर (ceiling plaster fell on student) गया. यह चूना स्कूल की एक छात्रा के सिर पर गिर गया. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. छात्रा को इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भीम नगर निवासी छात्रा नताशा ने बताया कि वह स्कूल में लंच के दौरान बरामदे में अपनी अन्य सहेलियों के साथ खाना खा रही थी. तभी बरामदे के लेंटर से चूना उस पर गिर गया. जिससे उसके कंधे और पीठ में चोट लगी है. उसने बताया कि इस मामले की सूचना स्कूल स्टाफ को दी गई. स्टाफ ने अपना बचाव करते हुए परिवार को इस मामले की सूचना दी.

पढ़ें: बीकानेर: सरकारी स्कूल में झाड़ू लगाते बच्चों का वीडियो वायरल, शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

परिवार के लोगों ने छात्रा को घायल अवस्था में सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की सूचना शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दी गई है. परिजनों का कहना है कि स्कूल स्टाफ ने मामले में लापरवाही की है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जैसे ही छात्रा पर लेंटर का चूना गिरा, तत्काल छात्रा को स्कूल स्टाफ की ओर से अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था. लेकिन स्कूल स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.

अलवर. जिले के खुदनपुरी गांव में एक सरकारी स्कूल के बरामदे का बारिश के दौरान लेंटर से चूना गिर (ceiling plaster fell on student) गया. यह चूना स्कूल की एक छात्रा के सिर पर गिर गया. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. छात्रा को इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भीम नगर निवासी छात्रा नताशा ने बताया कि वह स्कूल में लंच के दौरान बरामदे में अपनी अन्य सहेलियों के साथ खाना खा रही थी. तभी बरामदे के लेंटर से चूना उस पर गिर गया. जिससे उसके कंधे और पीठ में चोट लगी है. उसने बताया कि इस मामले की सूचना स्कूल स्टाफ को दी गई. स्टाफ ने अपना बचाव करते हुए परिवार को इस मामले की सूचना दी.

पढ़ें: बीकानेर: सरकारी स्कूल में झाड़ू लगाते बच्चों का वीडियो वायरल, शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

परिवार के लोगों ने छात्रा को घायल अवस्था में सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. मामले की सूचना शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को भी दी गई है. परिजनों का कहना है कि स्कूल स्टाफ ने मामले में लापरवाही की है. बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जैसे ही छात्रा पर लेंटर का चूना गिरा, तत्काल छात्रा को स्कूल स्टाफ की ओर से अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए था. लेकिन स्कूल स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.