अलवर. जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने भरतपुर के एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Girl raped on the pretext of marriage in alwar) करने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने कहा कि युवक के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें हैं. उनको वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.
शहर में रहने वाली एक युवती की 6 साल पहले एक युवक से जान पहचान हुई. युवक अपनी नानी के घर आता-जाता था और भरतपुर का रहने वाला था. दोनों में मुलाकात के बाद बातचीत शुरू हुई. फिर दोस्ती हुई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. युवक ने युवती से जल्द ही शादी रचाने की बात भी कही. इस दौरान उसने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए लेकिन युवक के परिजनों ने दबाव बनाकर उसकी की शादी किसी दूसरी युवती से करवा दी. युवक ने प्रेमिका से अपनी शादी की बात नहीं बताई. विवाह के बाद भी युवक-युवती मिलते रहे. शादीशुदा होने के बाद भी युवक ने युवती से कई बार शारीरिक संबंध बनाए. आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर भी उसके साथ जबरदस्ती की.
इस बारे में जैसे ही युवक की पत्नी को पता चला तो वह परिजनों के साथ युवती के घर पहुंची व उसके घरवालों के साथ मारपीट की. इस पर पीड़ित युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत दी. कोतवाली पुलिस ने युवती को महिला थाने में भेजा. महिला थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पीड़िता की डॉक्टरी जांच कराई गई है.
महिला थाना अधिकारी चौथमल ने बताया कि एक युवती ने भरतपुर के रहने वाले दीपक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता के बयान दर्ज किए गए हैं. इस संबंध में परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है.