ETV Bharat / city

Road accident in Alwar: सड़क हादसे में घायल हुई युवती, इलाज के दौरान तोड़ा दम...परिजनों ने लगाया ये आरोप

अलवर में मंंगलवार को एक युवती सड़क हादसे में घायल हो गई (Road Accident In Alwar). इसके बाद परिजनों ने उसे राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Road Accident In Alwar
सड़क हादसे में घायल हुई युवती की ईलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : May 18, 2022, 7:53 AM IST

अलवर. जिले के काला कुआं हाउसिंग बोर्ड के हरिजन बस्ती की रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती मंगलवार को मोती डूंगरी क्षेत्र के पास एक सड़क हादसे में घायल (Road Accident In Alwar) हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने युवती की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का अस्पताल में इलाज नहीं किया गया.

एक्सीडेंट में हुई थी घायल- मृतक शिवानी का मंगलवार को मोती डूंगरी एरिया के पास एक्सीडेंट हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद युवती की पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी गई. शिवानी की हालत गंभीर होने की वजह से सीटी स्कैन और अन्य जांचें करवाई गई. परिजन शिवानी को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कई घंटों तक मशक्कत करते रहे, लेकिन उन्हें बेड नहीं मिला. मंगलवार रात इलाज के दौरान शिवानी ने दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में घायल हुई युवती, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पढ़ें- Road Accident in Bikaner: निजी बस और ट्रक की भिड़ंत, 2 की मौत...20 घायल

परिजनों ने लगाए आरोप- युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शिवानी गंभीर रूप से घायल थी, यह बात अस्पताल प्रशासन ने उन्हें नहीं बताई. उन्होंने कहा कि घंटों तक इलाज नहीं मिलने के कारण शिवानी की मौत हुई है. युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया (Uproar in Alwar Government Hospital) और मामले की जांच करवाने की मांग की. उन्होंने बताया कि युवती की सगाई हो गई थी और उसकी शादी होने वाली थी.

अलवर. जिले के काला कुआं हाउसिंग बोर्ड के हरिजन बस्ती की रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती मंगलवार को मोती डूंगरी क्षेत्र के पास एक सड़क हादसे में घायल (Road Accident In Alwar) हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने युवती की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का अस्पताल में इलाज नहीं किया गया.

एक्सीडेंट में हुई थी घायल- मृतक शिवानी का मंगलवार को मोती डूंगरी एरिया के पास एक्सीडेंट हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद युवती की पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी गई. शिवानी की हालत गंभीर होने की वजह से सीटी स्कैन और अन्य जांचें करवाई गई. परिजन शिवानी को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कई घंटों तक मशक्कत करते रहे, लेकिन उन्हें बेड नहीं मिला. मंगलवार रात इलाज के दौरान शिवानी ने दम तोड़ दिया.

सड़क हादसे में घायल हुई युवती, इलाज के दौरान तोड़ा दम

पढ़ें- Road Accident in Bikaner: निजी बस और ट्रक की भिड़ंत, 2 की मौत...20 घायल

परिजनों ने लगाए आरोप- युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शिवानी गंभीर रूप से घायल थी, यह बात अस्पताल प्रशासन ने उन्हें नहीं बताई. उन्होंने कहा कि घंटों तक इलाज नहीं मिलने के कारण शिवानी की मौत हुई है. युवती की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया (Uproar in Alwar Government Hospital) और मामले की जांच करवाने की मांग की. उन्होंने बताया कि युवती की सगाई हो गई थी और उसकी शादी होने वाली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.