अलवर. शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत चोर डूंगरी एरिया निवासी एक युवती की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में मृतक युवती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवती पिछले कई माह से बीमार चल रही थी, जिसने बुधवार शाम भूलवश किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया. उससे वह अचेत होकर गिर पड़ी. परिजनों को इस बात की सूचना लगते ही उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः झुंझुनूः खेत में काम करने गए किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत
अरावली विहार थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरता राम ने बताया कि चोर डूंगरी निवासी 18 साल की ललिता मीणा के पिता भरतलाल मीणा ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट के मुताबिक उसकी पुत्री पिछले कई महीने से बीमार चल रही थी, जिसकी रात को अचानक तबीयत खराब हुई. उसे उपचार के लिए राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक युवती का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और युवती के मौत के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है.