ETV Bharat / city

इंसानियत शर्मसार! देवर, ससुर और मामा ससुर ने विवाहिता से किया गैंग रेप - Torture women

अलवर के भिवाड़ी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 22 साल की विवाहिता से हैवानियत की हद पार की गई है. आरोप है, महिला के करीबी रिश्तेदार ही उसके साथ कई दिनों तक गैंग रेप करते रहे. महिला ने जब आपबीती सुनाई, लोगों के होश उड़ गए. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

gang rape in bhiwani  अलवर न्यूज  भिवाड़ी में गैंग रेप  विवाहिता से गैंग रेप  देवर और ससुर ने किया गैंग रेप  Brother in law and father in law gang rape  इंसानियत शर्मसार  Human shame  Torture women  महिलाओं पर अत्याचार
विवाहिता से किया गैंग रेप
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:30 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में एक 22 साल की विवाहिता के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. पीड़िता से उसका ससुर, देवर और मामा ससुर महीने तक गैंग रेप करते रहे. वह दो बार गर्भवती भी हुई. इस दौरान भी उसका शोषण जारी रखा, जिससे दोनों बार उसका गर्भपात हो गया. पीड़िता ने ससुराल में जिसे जुल्मों की जानकारी देकर मदद मांगी, उसी ने शिकार बना डाला और पति ने भी उसे छोड़ दूसरी शादी तक कर ली.

DSP भिवाड़ी, हरिराम कुमावत का बयान...

बता दें, बेबस होकर पीड़िता शुक्रवार को पुलिस थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की नाबालिग उम्र में ही शादी हुई और इसके बाद से आरोपी शोषण कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: युवती को नशीला पदार्थ पिला पाली से अपहरण कर मेड़ता में दुष्कर्म

पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया, हरियाणा के तावडू क्षेत्र की पीड़िता की शादी नवंबर 2016 में चौपानकी क्षेत्र के एक गांव में की गई थी. शुरुआत से ही ससुर उस पर गंदी नजर रखने लगा. एक दिन मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला, तब वह करीब 17 साल की थी. पीड़िता ने पति और सास को बताया तो उन्होंने मदद की बजाय, पिटाई कर दी. पति ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बना प्रताड़ित किया. पति के बाद देवर ने भी रेप किया. उस दिन से यह सिलसिला चलने लगा. जब भी वह विरोध करती मारपीट कर कमरे में बंद कर देते.

यह भी पढ़ें: 14 साल के बच्चे ने 7 साल की मासूम से किया Rape, नाबालिग निरुद्ध

उपाधीक्षक ने बताया, शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराया जाएगा और बयान दर्ज कर लिए हैं. वहीं मामले में नया मोड़ यह भी है, पीड़िता ने शुक्रवार को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया. उसके कुछ दिन पहले ही आरोपी पक्ष ने भी पीड़िता के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज कराया है. फिहहाल, अब यह जांच का विषय है कि आखिर यह पूरा मामला किस तरह का और क्या है. इस ही गुत्थी को सुलझाने में भिवाड़ी पुलिस जुटी हुई है.

भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी में एक 22 साल की विवाहिता के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. पीड़िता से उसका ससुर, देवर और मामा ससुर महीने तक गैंग रेप करते रहे. वह दो बार गर्भवती भी हुई. इस दौरान भी उसका शोषण जारी रखा, जिससे दोनों बार उसका गर्भपात हो गया. पीड़िता ने ससुराल में जिसे जुल्मों की जानकारी देकर मदद मांगी, उसी ने शिकार बना डाला और पति ने भी उसे छोड़ दूसरी शादी तक कर ली.

DSP भिवाड़ी, हरिराम कुमावत का बयान...

बता दें, बेबस होकर पीड़िता शुक्रवार को पुलिस थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई. पुलिस ने गैंग रेप का मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की नाबालिग उम्र में ही शादी हुई और इसके बाद से आरोपी शोषण कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: युवती को नशीला पदार्थ पिला पाली से अपहरण कर मेड़ता में दुष्कर्म

पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया, हरियाणा के तावडू क्षेत्र की पीड़िता की शादी नवंबर 2016 में चौपानकी क्षेत्र के एक गांव में की गई थी. शुरुआत से ही ससुर उस पर गंदी नजर रखने लगा. एक दिन मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला, तब वह करीब 17 साल की थी. पीड़िता ने पति और सास को बताया तो उन्होंने मदद की बजाय, पिटाई कर दी. पति ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बना प्रताड़ित किया. पति के बाद देवर ने भी रेप किया. उस दिन से यह सिलसिला चलने लगा. जब भी वह विरोध करती मारपीट कर कमरे में बंद कर देते.

यह भी पढ़ें: 14 साल के बच्चे ने 7 साल की मासूम से किया Rape, नाबालिग निरुद्ध

उपाधीक्षक ने बताया, शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीडि़ता का मेडिकल मुआयना कराया जाएगा और बयान दर्ज कर लिए हैं. वहीं मामले में नया मोड़ यह भी है, पीड़िता ने शुक्रवार को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया. उसके कुछ दिन पहले ही आरोपी पक्ष ने भी पीड़िता के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज कराया है. फिहहाल, अब यह जांच का विषय है कि आखिर यह पूरा मामला किस तरह का और क्या है. इस ही गुत्थी को सुलझाने में भिवाड़ी पुलिस जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.