अलवर (भिवाड़ी). शहर में मोबाइल चारी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. क्षेत्र के यूआईटी फेज-3 में हंसो कॉलोनी के एक मकान से बीती रात तीन मोबाइल और नकदी चोर चुराकर फरार हो गए. वहीं एक और अन्य मामले में भी मोबाइल चोरी की शिकायत यूआईटी थाने में दर्ज की गई है.
पीड़ित रामकेश ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ एक कमरे में रहता है. तीनों बीती रात को 1 बजे तक मोबाइल देख रहे थे. मोबाइल देखते-देखते उन्हें नींद आनी लगी. उसके बाद हम सो गए. जब सुबह उठ कर देखा, तो कमरे से तीनों मोबाइल नहीं मिले और साथ ही पर्स में रखे हुए 5200 रुपए गायब मिले.
ये तीनों मोबाइल लगभग 28000 रुपए के थे. पीड़ितों ने अपने स्तर पर काफी इधर-उधर ढूंढा पर मोबाइल नहीं मिले. तीनों पीड़ितों ने यूआईटी फेज-3 थाना में पहुंच कर मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. वहीं शहर में मोबाइल चोरी की घटनाएं अब आम बात हो चली हैं. जिसको लेकर ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन गंभीर नजर आता है.