ETV Bharat / city

भिवाड़ी में नहीं थम रहा चोरी का सिलसिला, एक रात में गायब हुए 4 मोबाइल - mobile theft in bhivadi

अलवर के भिवाड़ी में बीती रात 4 मोबाइल चोरी हो गए. जिनमें से तीन मोबाइल एक जगह से और एक अन्य इलाके से चोरी हुआ है. चारों की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.

alwar theft news, alwar crime news
alwar theft news, alwar crime news
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 6:03 PM IST

अलवर (भिवाड़ी). शहर में मोबाइल चारी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. क्षेत्र के यूआईटी फेज-3 में हंसो कॉलोनी के एक मकान से बीती रात तीन मोबाइल और नकदी चोर चुराकर फरार हो गए. वहीं एक और अन्य मामले में भी मोबाइल चोरी की शिकायत यूआईटी थाने में दर्ज की गई है.

पीड़ित रामकेश ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ एक कमरे में रहता है. तीनों बीती रात को 1 बजे तक मोबाइल देख रहे थे. मोबाइल देखते-देखते उन्हें नींद आनी लगी. उसके बाद हम सो गए. जब सुबह उठ कर देखा, तो कमरे से तीनों मोबाइल नहीं मिले और साथ ही पर्स में रखे हुए 5200 रुपए गायब मिले.

पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर, 23 के अलावा शाम तक आबूरोड रिसोर्ट में और विधायकों के आने की संभावना

ये तीनों मोबाइल लगभग 28000 रुपए के थे. पीड़ितों ने अपने स्तर पर काफी इधर-उधर ढूंढा पर मोबाइल नहीं मिले. तीनों पीड़ितों ने यूआईटी फेज-3 थाना में पहुंच कर मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. वहीं शहर में मोबाइल चोरी की घटनाएं अब आम बात हो चली हैं. जिसको लेकर ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन गंभीर नजर आता है.

अलवर (भिवाड़ी). शहर में मोबाइल चारी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. क्षेत्र के यूआईटी फेज-3 में हंसो कॉलोनी के एक मकान से बीती रात तीन मोबाइल और नकदी चोर चुराकर फरार हो गए. वहीं एक और अन्य मामले में भी मोबाइल चोरी की शिकायत यूआईटी थाने में दर्ज की गई है.

पीड़ित रामकेश ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ एक कमरे में रहता है. तीनों बीती रात को 1 बजे तक मोबाइल देख रहे थे. मोबाइल देखते-देखते उन्हें नींद आनी लगी. उसके बाद हम सो गए. जब सुबह उठ कर देखा, तो कमरे से तीनों मोबाइल नहीं मिले और साथ ही पर्स में रखे हुए 5200 रुपए गायब मिले.

पढ़ें: गुजरात में कांग्रेस को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर, 23 के अलावा शाम तक आबूरोड रिसोर्ट में और विधायकों के आने की संभावना

ये तीनों मोबाइल लगभग 28000 रुपए के थे. पीड़ितों ने अपने स्तर पर काफी इधर-उधर ढूंढा पर मोबाइल नहीं मिले. तीनों पीड़ितों ने यूआईटी फेज-3 थाना में पहुंच कर मोबाइल चोरी की लिखित शिकायत देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. वहीं शहर में मोबाइल चोरी की घटनाएं अब आम बात हो चली हैं. जिसको लेकर ना तो पुलिस और ना ही प्रशासन गंभीर नजर आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.