अलवर. शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर-नगर रोड पर सूर्यनगर मोड़ के समीप तेज गति से आ रही प्राइवेट बस ने बाइक सवार पूर्व सरपंच को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने सरपंच को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया, जिसकी रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
बता दें, पुलिस ने मृतक के शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चेरी कक्ष में रखवाया. जहां सोमवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया.
यह भी पढ़ें: अजमेर: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक घायल
एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक शिवलाल ने बताया, फजरु खान (49) पुत्र संपत निवासी लोहरवाड़ी हाल निवासी जनता कॉलोनी मूंगस्का का रहने वाला था. जो रविवार देर शाम बख्तल की चौकी से निजी कार्य कर अपने घर मूंगस्का आ रहा था. रास्ते में सूर्यनगर मोड़ पर तेज गति से आ रही प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: नागौर: सड़क हादसे में बीजेपी मंडल अध्यक्ष और उसके भाई की मौत
शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया. बस चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. मृतक पूर्व सरपंच बहुजन समाज पार्टी की तरफ से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी रह चुका था.