बानसूर (अलवर). जिले में दीपावली से पहले 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के जरिए अलवर खाद्य विभाग की टीम ने बानसूर के दर्जनभर मिठाईयों की दुकान और गोदाम में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने कई मिष्ठान भंडारों के गोदामों में छापेमारी की, जिसमें मिठाइयों के सैंपल लिए गए.
छापेमार कार्रवाई के दौरान मिलावट खोरों में हडकंप मच गया. ट्रांस-फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर आरुन खान ने बताया कि दीपावली पर्व पर मिलावटी मिठाईयों के तहत अभियान चलाकर बानसूर मे हलवाईयों के गोदामों पर जाकर छापामार कार्रवाई की गई.
इसमें जोधपुर मिष्ठान भंडार और रूपा मिष्ठान भंडार के गोदाम पर कलाकंद के नमूने लिए गए और खराब जलेबी, पुरानी कोल्ड-ड्रिंक और खराब लड्डुओं को नष्ट करवाया गया. साथ ही कारखानों पर गंदगी होने की वजह से कारखाना मालिक को नोटिस भी जारी किया गया. खाद्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि त्योहारी सीजन में लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.