मुण्डावर (अलवर). उपखण्ड मुख्यालय पर रविवार दोपहर करीब तीन बजे शार्ट सर्किट से पीएनबी बैंक शाखा भवन में आग लग गई. आग लगने से फर्नीचर, कम्प्यूटर और अन्य स्टेशनरी जलकर राख हो गई.
![Fire in PNB bank branch, पीएनबी बैंक शाखा में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/fireinpnbbankmundawar_12042020183745_1204f_1586696865_0.jpg)
बैंक में आग लगने की सूचना पर बैंक के अधिकारी, तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दमकल को बुलाया. खैरथल से करीब आधे घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: कोरोना के खिलाफ जंग में जयपुर की पुलिस को मिले नए हथियार
दमकल के पहुंचने पर पीएनबी बैंक की शाखा के पास स्थित फायर सेफ्टी संस्थान के निदेशक एचआर फागना और दमकल कर्मचारियों ने मिलकर करीब डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक बैंक में रखे कम्प्यूटर, एसी, फर्नीचर जलकर राख हो गया था.
वहीं कैश बॉक्स और स्ट्रांग रूम एक अलग रूम में था, ऐसे में दीवार मजबूत होने के कारण आग की लपटें प्रवेश नहीं कर सकीं, जिससे बैंक का रिकॉर्ड और कैश सुरक्षित बच गया. आग लगने का मुख्य कारण विद्युत खंबे से बैंक में आ रही विद्युत सप्लाई की 11 हजार केवी की लाइन से टच होना बताया जा रहा है. जिससे बैंक में शार्ट सर्किट हो गया और आग लग गई. साथ ही आसपास के घरों में घरेलू उपकरण भी जल गए.
![Fire in PNB bank branch, पीएनबी बैंक शाखा में लगी आग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/fireinpnbbankmundawar_12042020183745_1204f_1586696865_504.jpg)
मौके पर पहुंचा प्रशासन
बैंक शाखा में आग की सूचना मिलने पर तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा, शाखा प्रबंधक रवि सोलंकी, अन्य बैंक कार्मिक सहित बैंक के उच्चाधिकारी, पटवारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया.
पढ़ेंः SPECIAL: इसलिए अब तक राजसमंद को नहीं छू पाया Corona Virus
तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कस्बे में पीएनबी बैंक में आग लगने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और दमकल गाड़ियां बुलाकर आग पर काबू पाया गया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है.