ETV Bharat / city

Wheat crop caught fire: हाईटेंशन लाइन में शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग, गेहूं की फसल जलकर राख

अलवर के ग्रामीण विधानसभा के कलसाडा गांव में एक खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में शार्ट सर्किट से खेत में आग (Wheat crop caught fire) लग गई. जिससे खेत में रखी गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख हुआ.

wheat caught fire
हाईटेंशन लाइन में शार्ट सर्किट से एक खेत में लगी आग, गेंहू की फसल जलकर राख
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 11:32 PM IST

अलवर: अलवर ग्रामीण विधानसभा के कलसाडा गांव के एक खेत के ऊपर से विद्युत की हाईटेंशन लाइन जा रही है. खेत में गेहूं की फसल रखी हुई थी. मंगलवार को अचानक विद्युत की हाईटेंशन लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके चलते खेत में रखे गेहूं की फसल पूरी तरह से जल (High tension wire caught fire in the field) गई. इस दौरान खेत में रखा भूसा भी जल गया. किसान ने मामले की सूचना फायर विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

मालाखेड़ा क्षेत्र के कलसाड़ा गांव में रहने वाले ओम प्रकाश चौधरी के 3.5 बीघा खेत में इस साल गेहूं की पैदावार हुई. फसल की कटाई के बाद किसान ओमप्रकाश ने गेहूं और भूसे को खेत में ही रख दिया था. ओमप्रकाश के खेत के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. मंगलवार को अचानक हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके चलते तेज चिंगारी निकली व नीचे खेत में रखी गेहूं की फसल में आग (Wheat crop caught fire) लग गई. देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई. खेत में रखा भूसा व गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से फसल को बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

ग्रामीणों ने मामले की सूचना फायर विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक फसल पूरी तरह से जल चुकी थी. किसान ओमप्रकाश ने बताया कि खेत में करीब 80 क्विंटल गेहूं व 150 क्विंटल से ज्यादा भूसा था. जो पूरी तरह से जल चुका है. ऐसे में दो से तीन लाख का नुकसान हुआ है.ब्याज पर पैसे लेकर गेहूं की फसल की बुवाई की थी. ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी है. बुधवार को तहसीलदार व पटवारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का मुआयना करेंगे.

अलवर: अलवर ग्रामीण विधानसभा के कलसाडा गांव के एक खेत के ऊपर से विद्युत की हाईटेंशन लाइन जा रही है. खेत में गेहूं की फसल रखी हुई थी. मंगलवार को अचानक विद्युत की हाईटेंशन लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके चलते खेत में रखे गेहूं की फसल पूरी तरह से जल (High tension wire caught fire in the field) गई. इस दौरान खेत में रखा भूसा भी जल गया. किसान ने मामले की सूचना फायर विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

मालाखेड़ा क्षेत्र के कलसाड़ा गांव में रहने वाले ओम प्रकाश चौधरी के 3.5 बीघा खेत में इस साल गेहूं की पैदावार हुई. फसल की कटाई के बाद किसान ओमप्रकाश ने गेहूं और भूसे को खेत में ही रख दिया था. ओमप्रकाश के खेत के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है. मंगलवार को अचानक हाईटेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसके चलते तेज चिंगारी निकली व नीचे खेत में रखी गेहूं की फसल में आग (Wheat crop caught fire) लग गई. देखते ही देखते आग पूरे खेत में फैल गई. खेत में रखा भूसा व गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से फसल को बचाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

ग्रामीणों ने मामले की सूचना फायर विभाग को दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक फसल पूरी तरह से जल चुकी थी. किसान ओमप्रकाश ने बताया कि खेत में करीब 80 क्विंटल गेहूं व 150 क्विंटल से ज्यादा भूसा था. जो पूरी तरह से जल चुका है. ऐसे में दो से तीन लाख का नुकसान हुआ है.ब्याज पर पैसे लेकर गेहूं की फसल की बुवाई की थी. ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी है. बुधवार को तहसीलदार व पटवारी मौके पर पहुंचकर नुकसान का मुआयना करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.