अलवर. एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर- 42 खुदानपुरी में मंगलवार रात एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस मामले की सूचना मिलते ही एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां बुधवार दोपहर बाद परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के हेड कांस्टेबल रवि कुमार ने बताया कि एनईबी थाना पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली की वार्ड नंबर- 42 खुदनपुरी में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही खुदनपुरी पहुंचे और मामले की जानकारी ली गई. पुलिस पहुंचने से पहले ही परिजनों के द्वारा मृतक को फांसी से उतारकर अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: मामा-भांजी का प्यार, एक साथ फांसी लगाकर दी जान
पुलिस ने बताया, मृतक मोहरपाल पुत्र जगराम उम्र 42 वर्ष वार्ड नंबर 42 खुदनपुरी का रहने वाला था, जिसने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में मंगलवार रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़के और एक लड़की है. संबंधित पुलिस द्वारा हॉस्पिटल में परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.