अलवर. जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जेस्टीका में कपास के खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक व्यक्ति अचानक अचेत हो गया. खेत में ही काम कर रहे परिजनों को जब इस बात का पता लगा, तो उन्होंने तुरंत किशनगढ़ बास के सरकारी अस्पताल में किसान को भर्ती कराया.
जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. वहीं, शनिवार रात उसकी मौत हो गई. रविवार सुबह परिजनों के आने के बाद पुलिस ने अलवर के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
जिले के किशनगढ़बास थाने के हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार ने बताया कि ईश्वर सिंह अपने कपास के खेत में 15 अगस्त शनिवार को सुबह दवाई का छिड़काव कर रहा था. तभी दवाई देते समय वह अचानक अचेत हो गया. जिसको परिजनों ने इलाज के लिए किशनगढ़बास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
पढ़ेंः हैरिस का भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधन, कहा-भारतीय विरासत पर गर्व
जहां उसकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ, लेकिन शाम को ही उसकी दोबारा तबीयत खराब हो गई. जिसे परिजनों द्वारा अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां उसकी शनिवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस द्वारा मौत के कारणों की जांच की जा रही है.