अलवर. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार शाम सालपुरी गांव में एक खेत की जुताई करते समय युवा किसान ट्रैक्टर सहित 20 फुट गहरी खाई में गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उद्योग नगर थाना पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर सहित युवक को जेसीबी से बाहर निकाला गया. इसके बाद युवक को उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. अलवर शहर के उद्योग नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक नाहर सिंह ने बताया कि मृतक रोहिताश जाटव निवासी साल पुरी का रहने वाला था. वह अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था. अचानक वह ट्रैक्टर सहित खेत के बगल में स्थित 20 फुट गहरी खाई में जा गिरा, जिसकी परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
यह भी पढ़ें- नागौर: डंपर ने कार को मारी टक्कर, हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत
पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर ट्रैक्टर सहित युवक को बाहर निकाला और सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां गुरुवार देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. सामान्य चिकित्सालय चौकी द्वारा शव को अलवर की राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जहां शुक्रवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.