ETV Bharat / city

अलवर में चल रहा नकली शराब का खेल, आबकारी विभाग कस रहा है तस्करों पर शिकंजा

अलवर में खुलेआम नकली शराब का खेल चल रहा है. वहीं आए दिन तस्करी के दौरान नकली शराब मिल रही है. आबकारी विभाग की तरफ से तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. रविवार को आबकारी विभाग ने शिवसेना पंचायत प्रमुख के बोर्ड लगी हुई एक गाड़ी पकड़ी है.

alwar news, etv bharat hindi news
अलवर में चल रहा नकली शराब का खेल
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 3:35 AM IST

अलवर. आबकारी विभाग की टीम ने अलवर के एमआईए उद्योगी क्षेत्र में कल्पतरु गोदाम के पीछे मीणा पुरा ग्रेवल रोड पर कार्रवाई करते हुए एक बाइक और कार को पकड़ा है. कार पर एक पार्टी के पंचायत प्रमुख का बोर्ड लगा हुआ है. आबकारी विभाग की टीम ने गाड़ी से 10 कार्टन अंग्रेजी शराब नकली आईबी और एमसीडी के 480 पव्वे बरामद किए गए हैं.

आबकारी विभाग की टीम ने नकली शराब के साथ 2 लोग बलवीर और सुरेश सिंह निवासी सांखला को गिरफ्तार किया है. जबकि राजू सुरेंद्र निवासी सांखला दौलत निवासी के माला और श्याम सिंह निवासी दिवाकर मौके से फरार हो गए. आबकारी विभाग की टीम की तरफ से इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.

इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी थाना अलवर की टीम ने संवेदनशील टेडपुर में दबिश देकर सूरत सिंह उर्फ सुरेंद्र के पास से 12 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है. टेडपुर निवासी प्रवीण सिंह और महेंद्र सिंह के कब्जे से 15 लीटर स्प्रिट और नकली अंग्रेजी शराब पैकिंग करने के लिए सामान बरामद किए गए हैं. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि स्वर्ग रोड पर राजू पुत्र किशन लाल खटीक गाड़ी को नकली शराब बनाने एक काम आने वाली सामग्री ढक्कन गंतव्य खाली हुए देता था और ठेकों पर बिकने वाली सस्ती शराब को महंगी दर की अलग अलग ब्रांड की बोतल में भरता था.

पढ़ेंः अलवर: 105 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार

आबकारी विभाग की टीम ने स्वर्ग रोड स्थित कबाड़ी के गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम को कई तरह की अहम जानकारियां मिली. गोदाम पर उसी आईबी, एमसीडी के ढक्कन ओसी ब्रांड की शराब के दिव्य बोतल भी मिले हैं. फिलहाल आबकारी विभाग की टीम की तरफ से लगातार इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. वहीं विभाग की तरफ से आगे भी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रखने की बात कही गई है.

अलवर में कोरोना का कहर जारी

अलवर जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को अलवर में कोरोना का ब्लास्ट हुआ. एक दिन में 322 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिले में लगातार हालात खराब हो रहे है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी हालात दिनोंदिन खराब हो रही है.

अलवर. आबकारी विभाग की टीम ने अलवर के एमआईए उद्योगी क्षेत्र में कल्पतरु गोदाम के पीछे मीणा पुरा ग्रेवल रोड पर कार्रवाई करते हुए एक बाइक और कार को पकड़ा है. कार पर एक पार्टी के पंचायत प्रमुख का बोर्ड लगा हुआ है. आबकारी विभाग की टीम ने गाड़ी से 10 कार्टन अंग्रेजी शराब नकली आईबी और एमसीडी के 480 पव्वे बरामद किए गए हैं.

आबकारी विभाग की टीम ने नकली शराब के साथ 2 लोग बलवीर और सुरेश सिंह निवासी सांखला को गिरफ्तार किया है. जबकि राजू सुरेंद्र निवासी सांखला दौलत निवासी के माला और श्याम सिंह निवासी दिवाकर मौके से फरार हो गए. आबकारी विभाग की टीम की तरफ से इन लोगों से पूछताछ की जा रही है.

इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी थाना अलवर की टीम ने संवेदनशील टेडपुर में दबिश देकर सूरत सिंह उर्फ सुरेंद्र के पास से 12 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है. टेडपुर निवासी प्रवीण सिंह और महेंद्र सिंह के कब्जे से 15 लीटर स्प्रिट और नकली अंग्रेजी शराब पैकिंग करने के लिए सामान बरामद किए गए हैं. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि स्वर्ग रोड पर राजू पुत्र किशन लाल खटीक गाड़ी को नकली शराब बनाने एक काम आने वाली सामग्री ढक्कन गंतव्य खाली हुए देता था और ठेकों पर बिकने वाली सस्ती शराब को महंगी दर की अलग अलग ब्रांड की बोतल में भरता था.

पढ़ेंः अलवर: 105 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार

आबकारी विभाग की टीम ने स्वर्ग रोड स्थित कबाड़ी के गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम को कई तरह की अहम जानकारियां मिली. गोदाम पर उसी आईबी, एमसीडी के ढक्कन ओसी ब्रांड की शराब के दिव्य बोतल भी मिले हैं. फिलहाल आबकारी विभाग की टीम की तरफ से लगातार इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. वहीं विभाग की तरफ से आगे भी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रखने की बात कही गई है.

अलवर में कोरोना का कहर जारी

अलवर जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को अलवर में कोरोना का ब्लास्ट हुआ. एक दिन में 322 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिले में लगातार हालात खराब हो रहे है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी हालात दिनोंदिन खराब हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.