ETV Bharat / city

अलवर : रोहतक के शातिर ने फर्जी फर्म बनाकर कई शहरों में कंपनियों को ठगा...भिवाड़ी पुलिस ने किया पर्दाफाश, 8 लाख का माल बरामद

अलवर के भिवाड़ी में पुलिस ने फर्जी फर्म बनाकर कंपनियों को बगैर भुगतान किए माल मंगवाकर धोखाधडी करने वाले शातिर का पर्दाफाश किया है. करीब 13 लाख रुपये की कीमत के माल की धोखाधड़ी करने का आरोपी को रोहतक से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अमित कुमार के कब्जे से करीब 8 लाख की कीमत का माल बरामद हुआ है.

फर्जी फर्म बनाकर ठगी
फर्जी फर्म बनाकर ठगी
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 4:05 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). चौपानकी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी फर्म बनाकर कंपनियों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. यह शातिर ठग अब तक दिल्ली, हरियाणा, सोनीपत, साहिबाबाद और राजस्थान में दर्जनों कंपनियों से माल मंगवा कर लाखों रुपए का चूना लगा चुका है.

चौपानकी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को भिवाड़ी निवासी वरुण सिंह गहलोत ने मामला दर्ज कराया था. पीड़ित के मुताबिक उसकी फर्म चौपानकी के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में है, फर्म पॉली बैग और स्ट्रेच फिल्म बनाने का काम करती है. फर्म के पास रोहतक की एक फर्म ए.के. इंटरप्राइजेज की तरफ से मांग की डिमांड आई थी.

पढ़ें- राजस्थान: हॉल मार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में उतरे ज्वेलर्स, 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित

वरुण सिंह ने ए.के. इंटरप्राइजेज, रोहतक को कोटेशन के आधार पर तीन बार अलग-अलग बिल एवं बिल्टी के जरिये करीब तेरह लाख रुपए का माल भेज दिया. माल भेजने के बाद पेमेंट के लिए फर्म से बात की तो वह टालमटोल करने लगा. शक होने पर कंपनी प्रतिनिधि ने रोहतक जाकर बताए गए पते पर तलाश की तो वह पता और फर्म के मालिक का नाम फर्जी पाया गया.


मामले में पुलिस ने जांच की और मोबाइल नंबरों के आधार पर अमित कुमार नाम के व्यक्ति तक पहुंची. पुलिस ने इस मामले में रोहतक निवासी अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से करीब 8 लाख रुपए के पॉली बैग एवं स्ट्रेच फिल्म बरामद की गई हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

भिवाड़ी (अलवर). चौपानकी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी फर्म बनाकर कंपनियों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. यह शातिर ठग अब तक दिल्ली, हरियाणा, सोनीपत, साहिबाबाद और राजस्थान में दर्जनों कंपनियों से माल मंगवा कर लाखों रुपए का चूना लगा चुका है.

चौपानकी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को भिवाड़ी निवासी वरुण सिंह गहलोत ने मामला दर्ज कराया था. पीड़ित के मुताबिक उसकी फर्म चौपानकी के रीको इंडस्ट्रियल एरिया में है, फर्म पॉली बैग और स्ट्रेच फिल्म बनाने का काम करती है. फर्म के पास रोहतक की एक फर्म ए.के. इंटरप्राइजेज की तरफ से मांग की डिमांड आई थी.

पढ़ें- राजस्थान: हॉल मार्किंग यूनिक आईडी के विरोध में उतरे ज्वेलर्स, 500 करोड़ का कारोबार प्रभावित

वरुण सिंह ने ए.के. इंटरप्राइजेज, रोहतक को कोटेशन के आधार पर तीन बार अलग-अलग बिल एवं बिल्टी के जरिये करीब तेरह लाख रुपए का माल भेज दिया. माल भेजने के बाद पेमेंट के लिए फर्म से बात की तो वह टालमटोल करने लगा. शक होने पर कंपनी प्रतिनिधि ने रोहतक जाकर बताए गए पते पर तलाश की तो वह पता और फर्म के मालिक का नाम फर्जी पाया गया.


मामले में पुलिस ने जांच की और मोबाइल नंबरों के आधार पर अमित कुमार नाम के व्यक्ति तक पहुंची. पुलिस ने इस मामले में रोहतक निवासी अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से करीब 8 लाख रुपए के पॉली बैग एवं स्ट्रेच फिल्म बरामद की गई हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.