अलवर. शहर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह पर 19 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसको लेकर सोमवार को शहर के नवीन सूचना केंद्र में मोहन से महात्मा के सफर पर प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के जीवन चरित्र एवं कार्यों को दर्शाया गया.
बता दें कि प्रदर्शनी का उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व विधायक पुष्पा शर्मा ने किया. इस दौरान उनके साथ वीरांगनाए भी मौजूद रही. वहीं जिला कलेक्टर सहित श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली प्रदर्शनी उद्घाटन के समय मौजूद रहे.
पढ़ेंः श्मशान घाट में शव दफनाने का मामलाः ग्रामीणों ने हिन्दू रीति रिवाज से दोबारा किया अंतिम संस्कार
प्रदर्शनी को देखने के बाद भाव विभोर हुई स्वतंत्रता सेनानी पुष्पा शर्मा ने कहा कि उनके जीवन चरित्र को देखकर पुराने दिनों की याद आ गई. जिस तरह से महात्मा गांधी ने अहिंसा के साथ भारत देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं नई पीढ़ी से भी मैं आशा करती हूं कि वह भी महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चले, ताकि देश के विकास में किसी तरह की बाधा ना आए.
पढ़ेंः श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने की जनसुनवाई...समस्याओं का तुरंत किया निस्तारण
प्रदर्शनी के दौरान श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि महात्मा गांधी हमारे आदर्श हैं और उनके द्वारा जो बलिदान देश के लिए किया गया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता. ऐसे में एक महान आत्मा के लिए प्रदेश सरकार ने उनकी 150वीं जयंती पर जो कार्यक्रम किया है वह प्रशंसनीय है.
पढ़ेंः अलवर में अवैध रेलवे टिकट सेंटरों पर छापा
इस अवसर पर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के निर्देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं यह कार्यक्रम 21 अगस्त तक ही नहीं बल्कि 2 अक्टूबर तक जिले भर में चलाए जाएंगे. जिसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.