अलवर. जिले में अपना घर शालीमार आवासीय सोसाइटी में कुत्ते के भौंकने और कुत्ते को घुमाने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ा तो एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात में एक इंजीनियर की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि शालीमार सोसाइटी के टावर नंबर-2 स्थित फ्लैट नंबर-76 के रहने वाले संतोष शर्मा कुत्ते को टावर के नीचे सोसाइटी में घुमा रहे थे. इसी दौरान कुत्ते के भौंकने की आवाज को लेकर संतोष और फ्लैट नंबर-23 के रहने वाले आकाश दलाल के बीच कहासुनी हो गई. दोनों में पहले भी कई बार कुत्ते को लेकर विवाद हो चुका था. कुछ देर में बात बढ़ने लगी तो आकाश अपने फ्लैट में गया और एक चाकू लेकर आया. उसके बाद उसने संतोष पर चाकू से हमला कर दिया. आकाश ने संतोष के पेट और सीने में कई वार किए, जिससे संतोष की मौत हो गई.
पढ़ें: जयपुर में बदमाश मस्त पुलिस पस्त, सेल्समैन की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटे 10 लाख
इसके फौरन बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. लोगों ने फौरन संतोष को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी और उसके परिजनों को हिरासत में लिया.
बता दें कि संतोष शर्मा पालीवाल सिनर्जी स्टील कंपनी में इंजीनियर थे और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रहने वाले थे. वो पिछले करीब चार साल से अपना घर शालीमार में रह रहे थे. उनके दो बेटे और एक बेटी है. घर में बहन और पत्नी साथ रहती है.
वहीं, आकाश दलाल आयकर विभाग में कार्यरत हैं. आरोपी मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है. आकाश अपनी मां और बहन के साथ अपना घर शालीमार में रहता है. इस घटना के बाद से लगातार शालीमार सोसाइटी में तनाव का माहौल बना हुआ था. संतोष के बेटे ने कहा कि आरोपी पहले भी कई बार हमला कर चुका है और परिवार के सदस्य खासे डरे हुए हैं.
पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. इस संबंध में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. वहीं, पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. मृतक के बेटे ने कहा कि उसको भी जान का खतरा है. आरोपी और उसके परिजन उस पर भी हमला कर सकते हैं.