अलवर. प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं. अभी तक दो चरण पूरे हो चुके हैं. वहीं तीसरे चरण की तैयारी जोर शोर से चल रही है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारियों को लगाया गया है, लेकिन इनमें से बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी साथ ही पारिवारिक और निजी बहाने के कारण ड्यूटी कटवाने में लगे रहते हैं.
कुछ लोग ड्यूटी पर भी नहीं जाते हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है. अभी तक 2 चरणों में जो भी कर्मचारी और अधिकारी चुनाव ड्यूटी में नहीं पहुंचे हैं. उनको शॉर्ट लिस्ट करके उनके खिलाफ कार्रवाई प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंः डूंगरपुर : पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान पथराव और आगजनी, 23 उपद्रवी गिरफ्तार
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा है, कि चुनाव देश का सबसे अहम कार्य है. उसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. जो कर्मचारी और अधिकारी चुनाव ड्यूटी से गायब रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है. इस प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण में एक कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उसको नोटिस दिया गया है. इसके साथ ही आगे की प्रक्रिया भी की जा रही है.