अलवर. जिले के किसानों के लिए राहत की खबर है. लंबे समय से बिजली कनेक्शनों के लिए इंतजार कर रहे किसानों को अगले दो महीनों में बिजली का कनेक्शन मिल जाएगा. इसके लिए बिजली निगम की तरफ से काम शुरू कर दिया गया है. जिन लोगों ने डिमांड नोटिस जमा कराए हैं, उन लोगों को कनेक्शन देने की प्रक्रिया बिजली निगम की तरफ से शुरू कर दी गई है. ऐसे में अलवर जिले के किसानों को बिजली कनेक्शन मिलने से बेहतर फसल की पैदावार का फायदा मिलेगा.
विद्युत निगम की तरफ से कृषि कनेक्शन देने का काम शुरू कर दिया गया है. विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया कि कृषि कनेक्शन के लिए 4 हजार 179 लोगों ने डिमांड नोटिस जमा कराए हैं. इनमें से 712 के कनेक्शन जारी कर दिए गए हैं. जिले में 705 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके खेत में ट्यूबवैल नहीं है. कृषि कनेक्शन में यह नियम है कि ट्यूबवैल बंद होने के बाद ही किसान को कृषि कनेक्शन जारी किया जाता है.
पढ़ें- पटवारी हड़ताल खत्म : सरकार ने दिया मांगें मानने का आश्वासन...जानिये पटवारी आंदोलन की कहानी
117 मामले न्यायालय में चल रहे हैं और 665 ऐसे मामले हैं जिनको कनेक्शन जारी किया गया है, लेकिन वो अभी तक बिजली विभाग के कार्यालय से कनेक्शन का सामान नहीं ले कर गए हैं. क्योंकि कृषि कनेक्शन में किसान को ट्रांसफार्मर, बिजली के खंभे, तार और अन्य सामान खुद लेकर जाना पड़ता है. इस हिसाब से 1500 कनेक्शन डिस्प्यूटेड हैं और लटके हुए हैं. कुल 3400 कनेक्शन पेंडिंग हैं.
इनमें से 1900 कनेक्शन एक से डेढ़ माह में कर दिए जाएंगे. बिजली निगम के अधिकारियों ने कहा कि विद्युत कनेक्शन जारी करने का काम तेजी से शुरू हो चुका है. विद्युत कनेक्शन मिलने के बाद किसानों को राहत मिलेगी. किसान समय पर पानी मिल सकेगा. अभी बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण किसान को आसपास के लोगों से पानी खरीद कर काम चलना पड़ता है.