ETV Bharat / city

अलवर: चार चरणों में होंगे पंच, सरपंच और उप सरपंच के चुनाव - पंचायत समिति का चुनाव

अलवर की 8 पंचायत समिति के 252 ग्राम पंचायतों में 4 चरणों में चुनाव होगा. इसके तहत 1264 मतदान केंद्रों पर 252 सरपंच और उप सरपंच एवं 2052 पंचों का चुनाव होगा. पहले चरण का चुनाव 28 सितंबर और चौथे चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा. इसमें 9 लाख 6 हजार 210 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

alwar news, Sarpanch Elections, grampanchayat
चार चरणों में होंगे पंच, सरपंच और उप सरपंच के चुनाव
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:39 AM IST

अलवर. कोरोना काल के बीच अलवर जिले की 8 पंचायत समिति में पंच, सरपंच एवं उपसरपंच के पदों के लिए चार चरण में चुनाव कराए जाएंगे, इसमें 9 लाख 6 हजार 210 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए चार चरणों की तारीख की घोषणा कर दी गई है. वहीं चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. इस दौरान जिला कलेक्टर ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक ली और चुनाव से जुड़े हुए जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- किसान को 3 करोड़ का बिजली बिल का बिल थमाने पर भड़के कटारिया, सरकार को घेरा

अलवर जिले की आठ पंचायत समितियों में 4 चरणों में 252 ग्राम पंचायतों में 1264 मतदान केंद्रों पर 252 सरपंच, उप सरपंच और 2052 पंचों का चुनाव कराया जाएगा. प्रथम चरण में 28 सितंबर को लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. इसमें 78 हजार 517 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह से दूसरे चरण में 3 अक्टूबर को बानसूर पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच और उपसरपंच एवं 307 वार्ड पंच का चुनाव 135 मतदान केंद्रों पर होगा, जिसमें 1 लाख 1968 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

तीसरे चरण में 6 अक्टूबर को मुंडावर पंचायत समिति की 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच और उपसरपंच एवं 498 वार्ड पंच चुनाव 241 मतदान केंद्रों पर होगा. इसमें 1 लाख 59 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चौथे चरण में 10 अक्टूबर को राजगढ़ पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच और उप सरपंच एवं 356 वार्ड पंच का चुनाव 168 मतदान केंद्रों पर होगा. इसमें एक लाख 20 हजार 475 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें- अजमेर: MDS यूनिवर्सिटी VC रिश्वत मामला, कुलपति सहित तीनों आरोपी 10 सितंबर तक ACB रिमांड पर भेजे गए

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 16 सितंबर बुधवार को लोक सूचना प्रथम चरण के चुनाव के लिए 29 सितंबर शनिवार 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन प्रस्तुत किए जाएंगे. इसी तरह से आगे की चुनाव प्रक्रिया होगी. द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 23 सितंबर, तृतीय चरण के लिए 26 सितंबर और चतुर्थ चरण के लिए 30 सितंबर को प्रक्रिया शुरू होगी. जिला कलेक्टर की तरफ से नई गाइडलाइन जारी करते हुए जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है.

अलवर. कोरोना काल के बीच अलवर जिले की 8 पंचायत समिति में पंच, सरपंच एवं उपसरपंच के पदों के लिए चार चरण में चुनाव कराए जाएंगे, इसमें 9 लाख 6 हजार 210 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए चार चरणों की तारीख की घोषणा कर दी गई है. वहीं चुनाव कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. इस दौरान जिला कलेक्टर ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक ली और चुनाव से जुड़े हुए जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- किसान को 3 करोड़ का बिजली बिल का बिल थमाने पर भड़के कटारिया, सरकार को घेरा

अलवर जिले की आठ पंचायत समितियों में 4 चरणों में 252 ग्राम पंचायतों में 1264 मतदान केंद्रों पर 252 सरपंच, उप सरपंच और 2052 पंचों का चुनाव कराया जाएगा. प्रथम चरण में 28 सितंबर को लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. इसमें 78 हजार 517 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह से दूसरे चरण में 3 अक्टूबर को बानसूर पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच और उपसरपंच एवं 307 वार्ड पंच का चुनाव 135 मतदान केंद्रों पर होगा, जिसमें 1 लाख 1968 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

तीसरे चरण में 6 अक्टूबर को मुंडावर पंचायत समिति की 48 ग्राम पंचायतों में सरपंच और उपसरपंच एवं 498 वार्ड पंच चुनाव 241 मतदान केंद्रों पर होगा. इसमें 1 लाख 59 हजार 802 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चौथे चरण में 10 अक्टूबर को राजगढ़ पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों में सरपंच और उप सरपंच एवं 356 वार्ड पंच का चुनाव 168 मतदान केंद्रों पर होगा. इसमें एक लाख 20 हजार 475 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें- अजमेर: MDS यूनिवर्सिटी VC रिश्वत मामला, कुलपति सहित तीनों आरोपी 10 सितंबर तक ACB रिमांड पर भेजे गए

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 16 सितंबर बुधवार को लोक सूचना प्रथम चरण के चुनाव के लिए 29 सितंबर शनिवार 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन प्रस्तुत किए जाएंगे. इसी तरह से आगे की चुनाव प्रक्रिया होगी. द्वितीय चरण के चुनाव के लिए 23 सितंबर, तृतीय चरण के लिए 26 सितंबर और चतुर्थ चरण के लिए 30 सितंबर को प्रक्रिया शुरू होगी. जिला कलेक्टर की तरफ से नई गाइडलाइन जारी करते हुए जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.