ETV Bharat / city

अलवर : बहरोड़ में बकरी चराने गया बुजुर्ग बकरियों के साथ लापता...ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी का घेराव - Goat theft in Behror

निम्भोर गांव का बुजुर्ग सोमवार को गांव से बाहर बकरियां चराने गया था. शाम तक वापिस नही आने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों ने पुलिस को संदिग्ध पिक-अप के नंबर दिए हैं.

बहरोड़ में बकरी चोरी,  बहरोड़ में बकरी चोरी के खिलाफ थाने का घेराव,  Latest news of alwar,  Elderly man who went to grazing goats in Behror goes missing,  Goat theft in Behror,  Police station siege against goat theft in Behror
बहरोड़ में बकरियों के साथ चराने गया बुजुर्ग लापता
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 8:02 PM IST

बहरोड़ (अलवर). कस्बे के निम्भोर गांव में दो दिन पहले बकरियां चराने गया बुजुर्ग बकरियों सहित लापता हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को निम्भोर पुलिस चौकी पर धरना देकर थाने का घेराव कर विरोध जताया.

बहरोड़ में बकरियों के साथ चराने गया बुजुर्ग लापता

मामले की सूचना लगते ही बहरोड थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाप्ता पुलिस चौकी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश करने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को इस मामले में अवगत कराया था. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद विरोध जताया है. काफी समझाइश के बाद ग्रामीण माने. हालांकि ग्रामीणों का ये भी कहना है कि उन्होंने पुलिस को एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी के नम्बर दिए हैं. जिसके आधार पर पुलिस टीम बनाकर जांच की जा रही है.

पढ़ें- न्याय: घर में अकेली दो बहनों से ज्यादती के आरोपी को 20 साल की सजा

पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि निम्भोर गांव का बुजुर्ग सोमवार को गांव से बाहर बकरियां चराने गया था. शाम तक वापिस नही आने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

बहरोड़ (अलवर). कस्बे के निम्भोर गांव में दो दिन पहले बकरियां चराने गया बुजुर्ग बकरियों सहित लापता हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने बुधवार को निम्भोर पुलिस चौकी पर धरना देकर थाने का घेराव कर विरोध जताया.

बहरोड़ में बकरियों के साथ चराने गया बुजुर्ग लापता

मामले की सूचना लगते ही बहरोड थाना प्रभारी विनोद सांखला मय जाप्ता पुलिस चौकी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश करने की कोशिश की. ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को इस मामले में अवगत कराया था. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद विरोध जताया है. काफी समझाइश के बाद ग्रामीण माने. हालांकि ग्रामीणों का ये भी कहना है कि उन्होंने पुलिस को एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी के नम्बर दिए हैं. जिसके आधार पर पुलिस टीम बनाकर जांच की जा रही है.

पढ़ें- न्याय: घर में अकेली दो बहनों से ज्यादती के आरोपी को 20 साल की सजा

पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि निम्भोर गांव का बुजुर्ग सोमवार को गांव से बाहर बकरियां चराने गया था. शाम तक वापिस नही आने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.