अलवर. कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दीवान जी का बाग गालिब सैयद मोहल्ले में शुक्रवार देर शाम को बीमारी से परेशान बुजुर्ग व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे वह अचेत हो गया. परिजनों ने बुर्जुग को अचेत अवस्था में अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां शनिवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शहर के कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक बिहारी लाल ने बताया, मृतक ताराचंद पुत्र रामस्वरूप उम्र 48 वर्ष निवासी दीवानजी का बाग ग़ालिब सैयद मोहल्ला का रहने वाला था. जो कई वर्षों से गंभीर बीमारी से परेशान चल रहा था, जिसकी शुक्रवार को परिजनों से किसी बात को लेकर अनबन हो गई, जिसके चलते शुक्रवार देर शाम जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. इससे वह अचेत अवस्था में गिर गया.
यह भी पढ़ें: पाली में जुआ खेलते 8 आरोपी गिरफ्तार, 15 हजार से ज्यादा रुपए जब्त
परिजनों को सूचना लगते ही उसे इलाज के लिए अचेत अवस्था में अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सामान्य पुलिस चौकी द्वारा मृतक के शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी कक्ष में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.