ETV Bharat / city

सरिस्का बचाओ : सिर्फ 0-1 KM के दायरे में खनन पर पाबंदी....उसके बाद पहाड़ खाओ या जंगल ! - Alwar Sariska Reserve Mining Policy

सरिस्का बाघ परियोजना का बहुप्रतिक्षित इको सेंसेटिव जोन का ड्राफ्ट पब्लिकेशन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से जारी कर दिया गया है. अब सरिस्का के जीरो से एक किलोमीटर दायरे में खनन नहीं हो सकेगा. सरकार की तरफ से 10 किलोमीटर के दायरे में मार्बल और लाल पत्थर की खान बंद करने की योजना थी.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
सरिस्का बाघ परियोजना
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 11:01 PM IST

अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना का बहुप्रतिक्षित इको सेंसेटिव जोन का ड्राफ्ट पब्लिकेशन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से जारी कर दिया गया है. अब सरिस्का के जीरो से एक किलोमीटर दायरे में खनन नहीं हो सकेगा. सरकार की तरफ से 10 किलोमीटर के दायरे में मार्बल और लाल पत्थर की खान बंद करने की योजना थी. इससे हजारों लोग डरे हुए थे, अब सभी को बड़ी राहत मिली है. सरकार ने 10 किलोमीटर दूरी को घटाकर एक किलोमीटर कर दिया है.

सरिस्का बाघ परियोजना, खनन मामला

प्रारूप अधिसूचना जारी होने की तिथि से 60 दिन में लोग अपने सुझाव और आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे. प्रस्तावित इको सेंसेटिव जोन को ही यदि अंतिम रूप दिया गया. सरिस्का टाइगर रिजर्व के 0 मीटर से एक किलोमीटर के दायरे में वैध एवं अवैध खनन गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
अब खुलेंगे सरिस्का के आस-पास खनन के रास्ते

पहले 10 किमी क्षेत्र में प्रतिबंधित किया था खनन

पूर्व में नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड एवं स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की ओर से सरिस्का से 10 किलोमीटर क्षेत्र में खनन क्षेत्र प्रतिबंधित किया गया था. सरिस्का बाघ परियोजना के इको सेंसेटिव जोन का निर्धारण करीब 14 साल से लंबित था. इस कारण सरिस्का व ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने लगाई थी पाबंदी

इको सेंसेटिव जोन घोषित नहीं होने से सबसे ज्यादा खनन क्षेत्र प्रभावित था. 10 किलोमीटर क्षेत्र में टहला, थानागाजी और आसपास के गांवों में 150 से अधिक पत्थर और मार्बल की खाने प्रभावित हो रही थी. इनमें काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार होते अगर सरकार की तरफ से इन को बंद किया जाता.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
60 दिन में मांगे सुझाव

पढ़ें- सकरात्मक परिणाम: जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर सास ने सरपंच बहू का उठाया घूंघट

इको सेंसेटिव जोन 0-1 किमी

इको सेंसेटिव जोन का विस्तार सरिस्का बाघ रिजर्व के चारों ओर 0 से 1 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इको सेंसेटिव जोन का क्षेत्रफल 207.77 वर्ग किलोमीटर है. राज्य सरकार की ओर से दी गई सूचना के अनुसार राजगढ़, टहला क्षेत्र में बाघ रिजर्व का बफर क्षेत्र एक किलोमीटर है और अलवर शहर वन सीमा के निकट विद्यमान है. इसलिए इको सेंसेटिव जोन का विस्तार अलवर शहर के समीप शून्य है. वहीं जमवारामगढ़ में यह सीमा शून्य रहेगी.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
पहले 10 किमी तक की खानें बंद करने का था प्रावधान

इको सेंसेटिव जोन में इस पर रहेगी रोक

इको सेंसेटिव जोन में वाणिज्यिक खनन, पत्थर उत्खनन और अपघर्षण इकाइयों पर प्रतिबंधित रहेंगी. वहीं प्रदूषण उत्पन्न करने वाले उद्योग नहीं लगाए जा सकेंगे. बड़ी जल विद्युत परियोजना की स्थापना, परिसंकटमय पदार्थ का प्रयोग, उत्पादन और प्रस्संकरण, प्राकृतिक जल निकायों या भूमि क्षेत्र में अनुपचारित बहिस्रावों का निस्सरण को प्रतिबंंधित किया गया है.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
मंत्रालय की ओर से जारी किया गया ड्राफ्ट

वहीं ईंट भट्टों की स्थापना और पॉलीथिन बैग के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा जलाने और वाणिज्यिक उपयोग के लिए लकड़ी के उपयोग पर रोक रहेगी. कंटीजेंसी जोन क्षेत्र के ऊपर से गर्म वायु के गुब्बारे, हेलीकाप्टर, ड्रोन और माइक्रोलाइट्स उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा नई और चालू आरा मिलों का विस्तार नहीं किया जा सकेगा. होटलों का निर्माण नहीं हो सकेगा.

पढ़ें-पुस्तक विवाद पर देवनानी बोले- जयपुर को हैदराबाद नहीं बनने देंगे, सदन में होनी चाहिए चर्चा

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पारिस्थितिक पर्यटन क्रियाकलापों के लिए लघु अस्थायी संरचनाओं के निर्माण के अलावा संरक्षित क्षेत्र की सीमा से एक किलोमीटर के भीतर या कंटीजेंसी जोन की सीमा तक, इनमें जो भी अधिक निकट हो, नए वाणिज्यिक होटलों और रिर्सोटों की स्थापना नहीं हो सकेगी.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
सरिस्का के बिल्कुल पास हो सकेगा खनन कार्य

निगरानी समिति बनेगी

अधिसूचना के उपबंधों की प्रभावी निगरानी के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया जाएगा. इसमें 10 अन्य सदस्य भी शामिल होंगे.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
पहले यह दायरा 10 किमी तक था, अब 0 से 1 किमी किया

10 किलोमीटर एरिया में चलती हैं 150 खान

खनन विभाग के आकड़ों पर नजर डालें तो सरिस्का के 10 किलोमीटर के दायरे में मार्बल पत्थर की 150 से अधिक खान हैं. अलवर का मार्बल पूरे देश में सप्लाई होता है. यह मार्बल कोटा और अन्य जगह के मार्बल से क्वालिटी में थोड़ा कमजोर है. इसलिए इसकी कीमत भी कम रहती है और इसकी डिमांड भी अन्य जगह के मार्बल से ज्यादा रहती है. इन खानों में हजारों लोग काम करते हैं. जिनकी रोजी-रोटी या मेहनत मजदूरी करके चलती है.

अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना का बहुप्रतिक्षित इको सेंसेटिव जोन का ड्राफ्ट पब्लिकेशन पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से जारी कर दिया गया है. अब सरिस्का के जीरो से एक किलोमीटर दायरे में खनन नहीं हो सकेगा. सरकार की तरफ से 10 किलोमीटर के दायरे में मार्बल और लाल पत्थर की खान बंद करने की योजना थी. इससे हजारों लोग डरे हुए थे, अब सभी को बड़ी राहत मिली है. सरकार ने 10 किलोमीटर दूरी को घटाकर एक किलोमीटर कर दिया है.

सरिस्का बाघ परियोजना, खनन मामला

प्रारूप अधिसूचना जारी होने की तिथि से 60 दिन में लोग अपने सुझाव और आपत्ति प्रस्तुत कर सकेंगे. प्रस्तावित इको सेंसेटिव जोन को ही यदि अंतिम रूप दिया गया. सरिस्का टाइगर रिजर्व के 0 मीटर से एक किलोमीटर के दायरे में वैध एवं अवैध खनन गतिविधियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लग जाएगा.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
अब खुलेंगे सरिस्का के आस-पास खनन के रास्ते

पहले 10 किमी क्षेत्र में प्रतिबंधित किया था खनन

पूर्व में नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड एवं स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड की ओर से सरिस्का से 10 किलोमीटर क्षेत्र में खनन क्षेत्र प्रतिबंधित किया गया था. सरिस्का बाघ परियोजना के इको सेंसेटिव जोन का निर्धारण करीब 14 साल से लंबित था. इस कारण सरिस्का व ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने लगाई थी पाबंदी

इको सेंसेटिव जोन घोषित नहीं होने से सबसे ज्यादा खनन क्षेत्र प्रभावित था. 10 किलोमीटर क्षेत्र में टहला, थानागाजी और आसपास के गांवों में 150 से अधिक पत्थर और मार्बल की खाने प्रभावित हो रही थी. इनमें काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार होते अगर सरकार की तरफ से इन को बंद किया जाता.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
60 दिन में मांगे सुझाव

पढ़ें- सकरात्मक परिणाम: जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर सास ने सरपंच बहू का उठाया घूंघट

इको सेंसेटिव जोन 0-1 किमी

इको सेंसेटिव जोन का विस्तार सरिस्का बाघ रिजर्व के चारों ओर 0 से 1 किलोमीटर तक फैला हुआ है. इको सेंसेटिव जोन का क्षेत्रफल 207.77 वर्ग किलोमीटर है. राज्य सरकार की ओर से दी गई सूचना के अनुसार राजगढ़, टहला क्षेत्र में बाघ रिजर्व का बफर क्षेत्र एक किलोमीटर है और अलवर शहर वन सीमा के निकट विद्यमान है. इसलिए इको सेंसेटिव जोन का विस्तार अलवर शहर के समीप शून्य है. वहीं जमवारामगढ़ में यह सीमा शून्य रहेगी.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
पहले 10 किमी तक की खानें बंद करने का था प्रावधान

इको सेंसेटिव जोन में इस पर रहेगी रोक

इको सेंसेटिव जोन में वाणिज्यिक खनन, पत्थर उत्खनन और अपघर्षण इकाइयों पर प्रतिबंधित रहेंगी. वहीं प्रदूषण उत्पन्न करने वाले उद्योग नहीं लगाए जा सकेंगे. बड़ी जल विद्युत परियोजना की स्थापना, परिसंकटमय पदार्थ का प्रयोग, उत्पादन और प्रस्संकरण, प्राकृतिक जल निकायों या भूमि क्षेत्र में अनुपचारित बहिस्रावों का निस्सरण को प्रतिबंंधित किया गया है.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
मंत्रालय की ओर से जारी किया गया ड्राफ्ट

वहीं ईंट भट्टों की स्थापना और पॉलीथिन बैग के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा जलाने और वाणिज्यिक उपयोग के लिए लकड़ी के उपयोग पर रोक रहेगी. कंटीजेंसी जोन क्षेत्र के ऊपर से गर्म वायु के गुब्बारे, हेलीकाप्टर, ड्रोन और माइक्रोलाइट्स उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा नई और चालू आरा मिलों का विस्तार नहीं किया जा सकेगा. होटलों का निर्माण नहीं हो सकेगा.

पढ़ें-पुस्तक विवाद पर देवनानी बोले- जयपुर को हैदराबाद नहीं बनने देंगे, सदन में होनी चाहिए चर्चा

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि पारिस्थितिक पर्यटन क्रियाकलापों के लिए लघु अस्थायी संरचनाओं के निर्माण के अलावा संरक्षित क्षेत्र की सीमा से एक किलोमीटर के भीतर या कंटीजेंसी जोन की सीमा तक, इनमें जो भी अधिक निकट हो, नए वाणिज्यिक होटलों और रिर्सोटों की स्थापना नहीं हो सकेगी.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
सरिस्का के बिल्कुल पास हो सकेगा खनन कार्य

निगरानी समिति बनेगी

अधिसूचना के उपबंधों की प्रभावी निगरानी के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया जाएगा. इसमें 10 अन्य सदस्य भी शामिल होंगे.

Sariska Tiger Project Mining,  Alwar Marble Mining,  Alwar Sariska Mining Restricted Area
पहले यह दायरा 10 किमी तक था, अब 0 से 1 किमी किया

10 किलोमीटर एरिया में चलती हैं 150 खान

खनन विभाग के आकड़ों पर नजर डालें तो सरिस्का के 10 किलोमीटर के दायरे में मार्बल पत्थर की 150 से अधिक खान हैं. अलवर का मार्बल पूरे देश में सप्लाई होता है. यह मार्बल कोटा और अन्य जगह के मार्बल से क्वालिटी में थोड़ा कमजोर है. इसलिए इसकी कीमत भी कम रहती है और इसकी डिमांड भी अन्य जगह के मार्बल से ज्यादा रहती है. इन खानों में हजारों लोग काम करते हैं. जिनकी रोजी-रोटी या मेहनत मजदूरी करके चलती है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.