ETV Bharat / city

नकली टाटा नमक बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, कारखाना संचालक गिरफ्तार - नकली नमक सप्लाई

अलवर पुलिस ने शहर के बलजी राठौड़ की गली में नकली टाटा नमक बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा. इस कार्रवाई में पुलिस को फैक्ट्री से 15 से 20 नकली टाटा नमके कट्टे (Duplicate Tata Salt seized in Alwar) और मशीन मिली. पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान टाटा कंपनी की विजिलेंस टीम मौजूद रही.

Duplicate Tata Salt seized in Alwar, one arrested by police in the case
नकली टाटा नमक बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, कारखाना संचालक गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 9:07 PM IST

अलवर. कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को शहर के बलजी राठौड़ की गली में नकली टाटा नमक बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने इस मामले फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री संचालक ने बताया कि वो हरियाणा में यह नमक बेचता था. उसके गोदाम से बड़ी मात्रा में पैकिंग नामक बरामद किया गया (Duplicate Tata Salt seized in Alwar) है.

कोतवाली पुलिस ने टाटा कंपनी की विजिलेंस टीम के 3 अधिकारियों की मदद से शहर की बलजी राठौड़ की गली में कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को 15 से 20 नकली टाटा नमक के कट्टे व उपयोग में ली जाने वाली मशीन फैक्ट्री से मिली हैं. पुलिस ने नकली नमक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने विशाल जैन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. विशाल का कहना है कि वो हरियाणा के व्यापारी अमित के कहने पर यह माल उसको सप्लाई करता था. इस पर उसे 100 रुपए प्रति कट्टे का मुनाफा होता है.

पढ़ें: अलवर सरस डेयरी में पकड़ा 5400 लीटर नकली दूध, नाले में फेंका गया

टाटा नमक की विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में नकली नमक सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी. क्षेत्र के अलावा हरियाणा व अन्य जगह भी नमक सप्लाई किया जा रहा था. नकली नमक सप्लाई होने से कंपनी की साख खराब हो रही थी. साथ ही लोगों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ हो रहा था. इसलिए विजिलेंस टीम ने मामले की सूचना पुलिस के अधिकारियों को दी और पुलिस की मदद से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

अलवर. कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को शहर के बलजी राठौड़ की गली में नकली टाटा नमक बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस ने इस मामले फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री संचालक ने बताया कि वो हरियाणा में यह नमक बेचता था. उसके गोदाम से बड़ी मात्रा में पैकिंग नामक बरामद किया गया (Duplicate Tata Salt seized in Alwar) है.

कोतवाली पुलिस ने टाटा कंपनी की विजिलेंस टीम के 3 अधिकारियों की मदद से शहर की बलजी राठौड़ की गली में कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को 15 से 20 नकली टाटा नमक के कट्टे व उपयोग में ली जाने वाली मशीन फैक्ट्री से मिली हैं. पुलिस ने नकली नमक को जब्त कर लिया है. पुलिस ने विशाल जैन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. विशाल का कहना है कि वो हरियाणा के व्यापारी अमित के कहने पर यह माल उसको सप्लाई करता था. इस पर उसे 100 रुपए प्रति कट्टे का मुनाफा होता है.

पढ़ें: अलवर सरस डेयरी में पकड़ा 5400 लीटर नकली दूध, नाले में फेंका गया

टाटा नमक की विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र में नकली नमक सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी. क्षेत्र के अलावा हरियाणा व अन्य जगह भी नमक सप्लाई किया जा रहा था. नकली नमक सप्लाई होने से कंपनी की साख खराब हो रही थी. साथ ही लोगों की सेहत के साथ भी खिलवाड़ हो रहा था. इसलिए विजिलेंस टीम ने मामले की सूचना पुलिस के अधिकारियों को दी और पुलिस की मदद से इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.