ETV Bharat / city

रीट में कैसी-कैसी 'चीट' : 1 लाख में परीक्षा देने डमी कैंडीडेट UP से बहरोड़ आया..गफलत में असली परीक्षार्थी भी उसी सेंटर पहुंचा, दोनों गिरफ्तार - reet exam dummy candidate

रीट परीक्षा के मुन्ना भाई अब तक पकड़े जा रहे हैं. बहरोड़ में गफलत के चलते मुख्य अभ्यर्थी और डमी अभ्यर्थी एक ही सेंटर पर एक ही सीट पर परीक्षा देने जा पहुंचे. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पता चला कि 10 हजार में सौदा हुआ था. लेकिन कन्फ्यूज होने के कारण दोनों परीक्षा देने पहुंच गए. अलवर के ही नारायणपुर में भी एक डमी अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया है.

रीट परीक्षा डमी कैंडीडेट अलवर
रीट परीक्षा डमी कैंडीडेट अलवर
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:19 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 8:23 PM IST

अलवर. बहरोड़ के जखराना में रीट परीक्षा सेंटर पर पहुंचे डमी परीक्षार्थी सहित एक अन्य अभ्यर्थी को परीक्षा से पहले गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसी सेंटर पर पेपर लेट होने के कारण हंगामा हुआ था. बहरोड़ थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को हुई रीट परिक्षा में डमी अभ्यर्थी को लेकर जखराना कॉलेज के प्राचार्य लोकेश कुमार ने मामला दर्ज कराया.

ये था मामला

परीक्षा के समय 9 बजे भरतपुर निवासी अभ्यर्थी राहुल मूल आईडी के साथ प्रवेश पत्र लेकर सेंटर पर पहुंचा और अपनी सीट पर जाकर बैठ गया. इसके बाद साढ़े 9 बजे दूसरा परीक्षार्थी उसी आईडी और प्रवेश पत्र को लेकर आया. गेट पर वीक्षक ने परीक्षार्थी को रोक लिया. एक ही सीट पर दो अभ्यर्थी पहुंचे तो दोनों की आईडी व प्रवेश पत्र चेक किया गया. दोनों की आईडी और प्रवेश पत्र एक ही था. इसके बाद दोनों ने सेंटर से भागने की कोशिश की.

पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और बहरोड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला आरोपी सौरभ जाट 1 लाख रुपये लेकर राहुल की जगह परीक्षा देने आया था. लेकिन तालमेल के अभाव में दोनों कन्फ्यूज होकर एक ही सेंटर पर और एक ही सीट पर पहुंच गए. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि पेपर लेट होने के कारण बहरोड़ के ढीकवाड़ के कमला कॉलेज में हंगामा हो गया था. इस पर प्रसासन ने प्रथम पारी का पेपर दोबारा से कराने की बात कही थी. सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दोबारा से पेपर कराने की बात कही है.

नारायणपुर में डमी अभ्यर्थी गिरफ्तार

अलवर के नारायणपुर में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने के लिए आए एक डमी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उस अभ्यार्थी से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उस अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया जाएगा, जिसके स्थान पर आरोपी परीक्षा देने आया था. अलवर के मांढन में भर्ती बोर्ड ने फिर से परीक्षा कराने की बात कही है. एक सेंटर पर फिर से परीक्षा कराई जाएगी. हालांकि अभी नई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है. अलवर में डमी अभ्यर्थी भी परीक्षा देने पहुंचे थे.

पढ़ें- राजस्थान प्री-डीएलएड का परिणाम जारी, परीक्षा में करीब 4 लाख 33 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल

अलवर के नारायणपुर में रीट परीक्षा के सात सेंटर थे. इसमें से एक सेंटर श्री कृष्ण पीजी कॉलेज था. यहां पर बाड़मेर के हरिकृष्ण की जगह पर जालोर जिले के सांचौर का रहने वाला बिजेंद्र परीक्षा देने पहुंचा था. पुलिस ने बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले में मुख्य अभ्यर्थी की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के कटरा गांव के रहने वाले हरिकृष्ण की जगह पर बिजेंद्र परीक्षा देने पहुंचा था. बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डमी कैंडीडेट के लिए सौदा कितने में हुआ, दोनों की मुलाकात कैसे हुई, क्या इसमें किसी गैंग का हाथ है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों के तार किसी गैंग से जुड़े हो सकते हैं.

अलवर. बहरोड़ के जखराना में रीट परीक्षा सेंटर पर पहुंचे डमी परीक्षार्थी सहित एक अन्य अभ्यर्थी को परीक्षा से पहले गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसी सेंटर पर पेपर लेट होने के कारण हंगामा हुआ था. बहरोड़ थाने के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को हुई रीट परिक्षा में डमी अभ्यर्थी को लेकर जखराना कॉलेज के प्राचार्य लोकेश कुमार ने मामला दर्ज कराया.

ये था मामला

परीक्षा के समय 9 बजे भरतपुर निवासी अभ्यर्थी राहुल मूल आईडी के साथ प्रवेश पत्र लेकर सेंटर पर पहुंचा और अपनी सीट पर जाकर बैठ गया. इसके बाद साढ़े 9 बजे दूसरा परीक्षार्थी उसी आईडी और प्रवेश पत्र को लेकर आया. गेट पर वीक्षक ने परीक्षार्थी को रोक लिया. एक ही सीट पर दो अभ्यर्थी पहुंचे तो दोनों की आईडी व प्रवेश पत्र चेक किया गया. दोनों की आईडी और प्रवेश पत्र एक ही था. इसके बाद दोनों ने सेंटर से भागने की कोशिश की.

पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और बहरोड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला आरोपी सौरभ जाट 1 लाख रुपये लेकर राहुल की जगह परीक्षा देने आया था. लेकिन तालमेल के अभाव में दोनों कन्फ्यूज होकर एक ही सेंटर पर और एक ही सीट पर पहुंच गए. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि पेपर लेट होने के कारण बहरोड़ के ढीकवाड़ के कमला कॉलेज में हंगामा हो गया था. इस पर प्रसासन ने प्रथम पारी का पेपर दोबारा से कराने की बात कही थी. सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दोबारा से पेपर कराने की बात कही है.

नारायणपुर में डमी अभ्यर्थी गिरफ्तार

अलवर के नारायणपुर में दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने के लिए आए एक डमी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस उस अभ्यार्थी से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उस अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया जाएगा, जिसके स्थान पर आरोपी परीक्षा देने आया था. अलवर के मांढन में भर्ती बोर्ड ने फिर से परीक्षा कराने की बात कही है. एक सेंटर पर फिर से परीक्षा कराई जाएगी. हालांकि अभी नई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है. अलवर में डमी अभ्यर्थी भी परीक्षा देने पहुंचे थे.

पढ़ें- राजस्थान प्री-डीएलएड का परिणाम जारी, परीक्षा में करीब 4 लाख 33 हजार परीक्षार्थी हुए थे शामिल

अलवर के नारायणपुर में रीट परीक्षा के सात सेंटर थे. इसमें से एक सेंटर श्री कृष्ण पीजी कॉलेज था. यहां पर बाड़मेर के हरिकृष्ण की जगह पर जालोर जिले के सांचौर का रहने वाला बिजेंद्र परीक्षा देने पहुंचा था. पुलिस ने बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले में मुख्य अभ्यर्थी की भी गिरफ्तारी हो सकती है.

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के कटरा गांव के रहने वाले हरिकृष्ण की जगह पर बिजेंद्र परीक्षा देने पहुंचा था. बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डमी कैंडीडेट के लिए सौदा कितने में हुआ, दोनों की मुलाकात कैसे हुई, क्या इसमें किसी गैंग का हाथ है. पुलिस का कहना है कि इन लोगों के तार किसी गैंग से जुड़े हो सकते हैं.

Last Updated : Sep 27, 2021, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.