अलवर. गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में जिला प्रमुख के अपमान का मुद्दा (District head Balveer Chillar insult case) लगातार तूल पकड़ रहा है. शनिवार को कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने जिला कलेक्टर और मंत्री के खिलाफ धरना देते हुए प्रदर्शन किया. उसके बाद मालाखेड़ा एसडीएम को ज्ञापन दिया. लोगों ने जिला कलेक्टर को हटाने (Demand for removal of District Collector) की मांग की. जिला कलेक्टर के खिलाफ लगातार आक्रोश बढ़ रहा है.
गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ था. इसमें जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर के बैठने की व्यवस्था ही नहीं थी और वह पीछे आम लोगों के साथ बैठे नजर आए. अपमान होता देख जिला प्रमुख कार्यक्रम को बीच में छोड़ कर चले गए. उसके बाद से अलवर में जिला प्रमुख के अपमान का मुद्दा तूल पकड़ रहा है.
इस मामले में खुद जिला प्रमुख ने प्रेस वार्ता कर जिले के एक मंत्री के इशारे पर जिला कलेक्टर की ओर से उनका अपमान करने का आरोप लगाया. इस मामले में समाज के लोगों में भी खासा रोष देखने को मिल रहा है. जाट महासभा की तरफ से सभी समाज को एक मंच पर एकत्रित कर जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की गई. वहीं शनिवार को मालाखेड़ा में सैकड़ों लोगों ने धरना दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें. अलवर जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने पदभार संभाला, कहा-भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी तबादला करवा लें
मालाखेड़ा कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली की विधानसभा क्षेत्र अलवर ग्रामीण का हिस्सा है. विभिन्न समाजों के लोग मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अलवर जिला कलेक्टर को नहीं हटाया तो उसका परिणाम सरकार को भी भुगतना होगा. आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन होंगे लोगों ने जिला कलेक्टर पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए.
विरोध प्रदर्शन और धरना में सभी समाज के लोग नजर आए. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अगर सरकार की तरफ से जिला कलेक्टर को हटाने की प्रक्रिया नहीं की गई तो जयपुर की तरफ जाने वाले सभी मार्गों को बंद किया जाएगा.