ETV Bharat / city

अलवर: कला कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद, पुलिस ने 2 छात्रों को पकड़ा - rajasthan latest hindi news

जिले के राजकीय बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय परिसर में शनिवार को लॉ कॉलेज व मत्स्य यूनिवर्सिटी के छात्रों में आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में कला कॉलेज के शिक्षकों ने बीच-बचाव किया. ऐसे में छात्र कला कॉलेज के स्टाफ को मारने की धमकी देने लगे और बदतमीजी से पेश आए. इसके बाद झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची.

alwar police arrested 2 students
कला कॉलेज में छात्रों के बीच विवाद...
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 4:41 AM IST

Updated : Feb 21, 2021, 4:48 AM IST

अलवर. जिले के राजकीय बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय परिसर में शनिवार को लॉ कॉलेज व मत्स्य यूनिवर्सिटी के छात्रों में आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में कला कॉलेज के शिक्षकों ने बीच-बचाव किया. ऐसे में छात्र कला कॉलेज के स्टाफ को मारने की धमकी देने लगे और बदतमीजी से पेश आए. इसके बाद झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची.

अलवर में आपसी रंजिश छात्र गुटों में विवाद...

शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने 2 छात्रों को हिरासत में लिया है. बता दें कि अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय विधि महाविद्यालय वह आरआर कॉलेज में आए दिन छात्रों के बीच विवाद के मामले सामने आते हैं. कई बार बड़े हंगामे भी हो चुके हैं. शनिवार को 2 छात्रों के गुटों में आपसी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई. मामला बढ़ा तो दोनों गुटों के छात्र आपस में उलझ गए. बीच-बचाव करने का प्रयास कर रहे अध्यापकों के साथ भी छात्रों ने धक्का-मुक्की व मारपीट की.

पढ़ें: चूरू: निकासी के दौरान दो गुटों में विवाद, घर पर किया पथराव, 6 लोग घायल

कला कॉलेज प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि हमारे कॉलेज परिसर में लॉ कॉलेज व मत्स्य यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में झगड़ा कर रहे थे. जब हमारे स्टाफ ने बीच-बचाव किया था. इस पर छात्र हरीश कुमार व सागर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ बदतमीजी की. इसके बाद पुलिस मौके पर आई और छात्रों को समझाइश कर मामला शांत कराय. उधर, शिवाजी पार्क थाना प्रभारी ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. कॉलेज की प्राचार्य ने इस संबंध में पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

छात्र नेता संदीप वर्मा हिरासत में...

alwar police arrested 2 students
छात्र नेता संदीप वर्मा हिरासत में...

अलवर. सेना भर्ती के लिए दौड़ लगाने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम खुलवाने की मांग को लेकर शनिवार को कुछ युवा छात्र नेता संदीप वर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. जहां पर कोतवाली थाना पुलिस ने छात्र नेता संदीप ओला को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने पर लेकर पहुंची. कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि छात्र नेता संदीप ओला ने स्टेडियम खुलवाने की मांग को लेकर कुछ दिन पहले आंदोलन किया था, जिस पर छात्र नेता संदीप ओला के साथ कुछ युवाओं ने अलवर शहर के अलग-अलग स्थानों पर रास्ता जाम किया था. इनका यह आंदोलन 30 घंटे तक चला, जिससे आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिस पर छात्र नेता संदीप ओला सहित कुछ युवाओं के खिलाफ रास्ता जाम करने राज कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया था. छात्र नेता संदीप ओला ने अभी 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था. इस वीडियो में उसने कहा कि यदि 20 तारीख से पहले इंदिरा गांधी स्टेडियम छात्रों के लिए नहीं खोला गया तो 20 फरवरी को जिला कलेक्टर पहुंचकर जिंदा समाधि ले लूंगा, जिस पर इस को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

अलवर. जिले के राजकीय बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय परिसर में शनिवार को लॉ कॉलेज व मत्स्य यूनिवर्सिटी के छात्रों में आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े में कला कॉलेज के शिक्षकों ने बीच-बचाव किया. ऐसे में छात्र कला कॉलेज के स्टाफ को मारने की धमकी देने लगे और बदतमीजी से पेश आए. इसके बाद झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची.

अलवर में आपसी रंजिश छात्र गुटों में विवाद...

शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने 2 छात्रों को हिरासत में लिया है. बता दें कि अलवर के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय विधि महाविद्यालय वह आरआर कॉलेज में आए दिन छात्रों के बीच विवाद के मामले सामने आते हैं. कई बार बड़े हंगामे भी हो चुके हैं. शनिवार को 2 छात्रों के गुटों में आपसी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई. मामला बढ़ा तो दोनों गुटों के छात्र आपस में उलझ गए. बीच-बचाव करने का प्रयास कर रहे अध्यापकों के साथ भी छात्रों ने धक्का-मुक्की व मारपीट की.

पढ़ें: चूरू: निकासी के दौरान दो गुटों में विवाद, घर पर किया पथराव, 6 लोग घायल

कला कॉलेज प्राचार्य डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि हमारे कॉलेज परिसर में लॉ कॉलेज व मत्स्य यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में झगड़ा कर रहे थे. जब हमारे स्टाफ ने बीच-बचाव किया था. इस पर छात्र हरीश कुमार व सागर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ बदतमीजी की. इसके बाद पुलिस मौके पर आई और छात्रों को समझाइश कर मामला शांत कराय. उधर, शिवाजी पार्क थाना प्रभारी ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. कॉलेज की प्राचार्य ने इस संबंध में पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

छात्र नेता संदीप वर्मा हिरासत में...

alwar police arrested 2 students
छात्र नेता संदीप वर्मा हिरासत में...

अलवर. सेना भर्ती के लिए दौड़ लगाने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम खुलवाने की मांग को लेकर शनिवार को कुछ युवा छात्र नेता संदीप वर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. जहां पर कोतवाली थाना पुलिस ने छात्र नेता संदीप ओला को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने पर लेकर पहुंची. कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि छात्र नेता संदीप ओला ने स्टेडियम खुलवाने की मांग को लेकर कुछ दिन पहले आंदोलन किया था, जिस पर छात्र नेता संदीप ओला के साथ कुछ युवाओं ने अलवर शहर के अलग-अलग स्थानों पर रास्ता जाम किया था. इनका यह आंदोलन 30 घंटे तक चला, जिससे आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. जिस पर छात्र नेता संदीप ओला सहित कुछ युवाओं के खिलाफ रास्ता जाम करने राज कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया था. छात्र नेता संदीप ओला ने अभी 2 दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था. इस वीडियो में उसने कहा कि यदि 20 तारीख से पहले इंदिरा गांधी स्टेडियम छात्रों के लिए नहीं खोला गया तो 20 फरवरी को जिला कलेक्टर पहुंचकर जिंदा समाधि ले लूंगा, जिस पर इस को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Feb 21, 2021, 4:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.