अलवर. जिले में केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की समीक्षा और क्रियान्वयन के बारे में रिव्यू करने के लिए सोमवार को जिला परिषद सभागार में दिशा की मीटिंग आयोजित हुई. जिसमें अलवर सांसद महंत बालक नाथ और भरतपुर सांसद रंजीता कोली, अलवर विधायक संजय शर्मा, जिला कलेक्टर अलवर नन्नू मल पहाड़िया सहित जिले के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों पर फोन नहीं उठाने और विकास योजनाओं की गलत तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने पर नाराजगी जताई और जिला कलेक्टर से ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई. अलवर सांसद महंत बालक नाथ ने कहा कि सोमवार को दिशा की बैठक आयोजित की गई.
जिसमें जिले की सभी विकास योजना केंद्र और राज्य सरकार की ओर से आमजन को फायदा पहुंचाने के लिए शुरू की गई है, उन योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे उन योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई है और वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई. जिन क्षेत्रों में अभी काम शुरू नहीं हुआ है, उनके जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढे़ें- गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू
वहीं भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि कठूमर विधानसभा उनके लोकसभा क्षेत्र में आता है. क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जब अधिकारियों से बात करते हैं, तो वह फोन नहीं उठाते हैं या गलत तथ्यात्मक रिपोर्ट भेजकर गुमराह कर रहे हैं. इस बारे में आज जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया है. अधिकारियों ने जल्दी अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.