अलवर. जिले में स्थित थानागाजी एरिया हमेशा विवादों में रहा है. बीते करीब 1 साल पहले कुछ दरिंदों ने एक दलित युवती के साथ गैंगरेप किया था और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. फिलहाल, इस मामले ने उस समय पूरे देश को हिलाकर रख दिया था और राजनीतिक पार्टियों ने जमकर राजनीति भी की थी. इसके बाद भी कई मामले थानागाजी में सामने आए. वहीं हाल ही में एक महिला ने अपने ही जेठ और देवर पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
क्या था पूरा मामला?
दुष्कर्म पीड़ित महिला के पति के मुताबिक उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी. महिला को उसके मायके से ले आने के लिए पति ने अपने चचेरे भाइयों को भेजा. इसी बात को लेकर परिजनों ने आपस में खूब हंगामा किया. ऐसे में जब महिला घर आई तो उसकी सास ने उसे घर से निकाल दिया और उसे चचेरे भाई यानि कि देवर के घर ही जाकर रहने की बात कही. इसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद धीरे-धीरे बढ़ता चला गया.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म...जांच में जुटी पुलिस
वहीं, जख्मी महिला को ग्रामीणों की मदद से बेहोशी हालत में थानागाजी सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उसे अलवर रेफर कर दिया गया. फिलहाल, महिला के अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के फीमेल वार्ड में इलाज जारी है. महिला और उसके पति के मुताबिक परिजनों ने उल्टा उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं पुलिस भी उनको डरा धमका रही है.
पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अलवर को दी, उसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई. पीड़ित दंपती न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इस मामले में अलवर एसपी ने कहा कि पारिवारिक विवाद है, पहले जो शिकायत मिली थी. उसके हिसाब से मामला दर्ज करके आरोपियों को पाबंद करने के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई. लेकिन महिला अब अपना बयान बदल रही है. उसने पुलिस कंट्रोल रूम फोन करके उसके साथ दुष्कर्म होने की बात कही, जिसके आधार पर महिला के बयान दर्ज कराए गए हैं और उसका मेडिकल करवाया जाएगा. इसके अलावा उसके बयान के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जाएगी.